देश

SIR: इन राज्यों में बढ़ाई जा सकती है SIR की तारीख, चुनाव आयोग जल्द लेगी बड़ा फैसला

SIR देश  में मतदाता सूची में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि यूपी समेत कुछ राज्यों के लिए SIR की तारीख बढ़ाई जा सकती है। इस पर चुनाव आयोग गुरुवार को अंतिम फैसला लेगा। आयोग की टीम तारीख बढ़ाने को लेकर बैठक करेगी।

 

BLO ने आपका SIR फॉर्म ECI पोर्टल पर अपलोड किया है या नहीं? ऐसे जानें 

SIR की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ऐसे में अगर आपने SIR का फॉर्म भर दिया है और आप ये जानना चाहते हैं कि बीएलओ ने आपका फॉर्म ECI पोर्टल पर भर दिया है या नहीं तो इसके लिए बेहद सरल प्रकिया है।

 

Read more Cg Currents News : छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन दरें लागू : ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दरों का वैज्ञानिक युक्तिकरण, निवेश और पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा

 

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं 

स्टेप 2: Special Intensive Revision (SIR) – 2026 सेक्शन के अंतर्गत ‘Fill Enumeration Form’ पर क्लिक करें

स्टेप 3: अपने मोबाइल नंबर या EPIC नंबर को डालकर अपना राज्य चुनें और सर्च मारें

स्टेप 4: अपने फॉर्म की डिटेल देखें

SIR क्या है?

भारत में मतदाता सूची के लिए SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया की जा रही है। इसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची की गलतियों को सुधारना, फर्जी वोटिंग को रोकना, डुप्लीकेट नामों या अपात्र व्यक्तियों के नाम को हटाना और पात्र नागरिकों (18 वर्ष से अधिक आयु के) को सूची में शामिल करना है।

 

 

SIRवर्तमान में SIR का दूसरा चरण चल रहा है। जिसमें कई राज्यों में इस प्रक्रिया को किया जा रहा है। पहले चरण में SIR की शुरुआत बिहार से हुई थी। SIR के तहत घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया गया है। इसमें बूथ स्तर पर अधिकारी काम में लगे हुए हैं। BLO आमतौर पर स्थानीय स्कूल शिक्षक या सरकारी अधिकारी होते हैं। हालांकि कम समय में SIR के काम को पूरा करना एक बड़ी चुनौती है।

Related Articles

Back to top button