खेल

IND vs SA: आज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा पहला टी20 मैच, जानिए कहां देख पाएंगे लाइव मैच

IND vs SA भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर एक और अहम सीरीज के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी को पुख्ता करेगी। मंगलवार यानी 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में पांच मैचों की टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मौजूदा विश्व चैंपियन भारत और शानदार फॉर्म में चल रही प्रोटियाज टीम के बीच होगा।

बेहतरीन लय में है भारतीय टीम 

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम बेहतरीन लय में है। साल 2024 में कैरेबियन में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद से मेन इन ब्लू सीरीज में अपराजित रहे हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया पर मिली हालिया जीत भी शामिल है। टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि उप-कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबर चुके हैं और वनडे सीरीज में आराम के बाद स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है, जिससे मेजबान टीम पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी।

ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मंगलवार 9 दिसंबर को बाराबती स्टेडियम, कटक में होगा। यह मैच शाम 7 बजे शुरू किया जाएगा, जिसके लिए टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम साढ़े 6 बजे होगा। भारत में इस सीरीज के लिए टीवी राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर प्रसारित किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुकाबले को बिना सब्सक्रिप्शन के ही फैंस फ्री में देख सकते हैं। वहीं दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर भी मैच के क्लीप को फ्री में देखा जा सकता है।

 

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

 

Read more Sonia Gandhi: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को दिल्ली कोर्ट से नोटिस, नागरिकता लिए बिना वोटर बनने का आरोप

 

IND vs SAदक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला, ट्रिस्टन स्टब्स

Related Articles

Back to top button