8th Pay Commission Update: जानिए कब से लागू होगा 8वां वेतन आयोग? सरकार ने संसद में दिया जवाब

8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका लग सकता है। काफी लोगों का मानना था कि 1 जनवरी से 8वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा, लेकिन संसद में में सरकार ने जो कहा उसे सुनकर केंद्रीय कर्मचारी मायूस हो जाएंगे।
कब से लागू होगा 8वां वेतन आयोग?
संसद में राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने 8वें वेतन आयोग पर पूछे पर गए सभी सवालों का जवाब लिखित में दिया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होगा या नहीं, ये फिलहाल तय नहीं है।
मंत्री के इस जवाब से देशभर के 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों का झटका लगा है। दरअसल बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थी कि नया वेतन आयोग साल 2026 से शुरू हो जाएगा। हालांकि सरकार ने साफ कर दिया कि अभी ऐसा कुछ तय नहीं है। राज्य वित्त मंत्री ने कहा कि आयोग अपनी रिपोर्ट 18 महीनें तक सबमिट करेगा। उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें | America New Tariff Plan: अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका, अब चावल पर Tariff लगा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप
कितने कर्मचारियों को मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ?
संसद में चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 50.14 लाख रुपये है और पेंशनर्स की संख्या 69 लाख है। 8वां वेतन आयोग लागू होने पर इन सभी को लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए जरूरी फंड पर समय के साथ फैसला किया जाएगा।
8th Pay Commission Updateबता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरी दी है। ऐसे में अब वो पे कमीशन मूल वेतन के स्ट्रक्चर, पेंशन, अलाउंस और अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी सिफारिशें तैयार करेगा। इसके साथ ही आयोग फिटमेन फैक्टर में भी बदलाव करेगा, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी।



