Gold and Silver Rate: गिर गए सोने के दाम, 1500 रुपये महंगी हुई चांदी, चेक कीजिए गोल्ड-सिल्वर के ताजा भाव

Gold and Silver Rate मांग में गिरावट की वजह से सोमवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 300 रुपये गिरकर 1,32,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले हफ्ते शुक्रवार को 1,32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमतों में आज भी तेज बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को दिल्ली में चांदी की कीमतें 1500 रुपये बढ़कर 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
लगातार दूसरे दिन महंगी हुई चांदी
चांदी की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी का भाव बढ़ोतरी के साथ 1,83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। ग्लोबल लेवल पर, हाजिर सोना 0.18 फीसदी बढ़कर 4205.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मिरे एसेट शेयरखान के कमोडिटी हेड प्रवीण सिंह ने कहा, “हाजिर सोना में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया और ये लगभग 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4210 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जो 10 दिसंबर को होने वाली फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग से पहले है।”
डिजिटल गोल्ड में लगातार बढ़ रहा है निवेश
Gold and Silver Rateपीएल वेल्थ मैनेजमेंट के CEO इंदरबीर सिंह जॉली ने कहा, “ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितता के बीच सोना एक जरूरी एसेट क्लास के तौर पर अपनी जगह मजबूत कर रहा है।” उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंकों द्वारा गोल्ड जमा करने की लगातार रफ्तार बनाए रखने और इन्वेस्टर्स महंगाई से निपटने की कोशिशों के साथ, सोना इंस्टीट्यूशनल और रिटेल दोनों पोर्टफोलियो में एक अहम डाइवर्सिफायर बना हुआ है। जॉली ने कहा, “हम डिजिटल गोल्ड इन्वेस्टमेंट में भी लगातार बढ़ोतरी देख रहे हैं, जो एक स्ट्रेटेजिक लॉन्ग-टर्म एसेट के तौर पर गोल्ड की भूमिका की बढ़ती पहचान को दिखाता है।”



