
Bank Holiday: अगर आपने भी बैंक का काम आज के लिए रोक रखा था और सोच रहे हैं कि आज बैंक खुला होगा या छुट्टी है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आते-आते कई लोगों के मन में यही सवाल घूम रहा है, इसलिए चलिए साफ-साफ बता देते हैं कि 6 दिसंबर 2025 को बैंकिंग का क्या सीन है।
आज बैंक खुले हैं या नहीं?
आज यानी 6 दिसंबर 2025 को बैंक खुले हैं, क्योंकि यह महीने का पहला शनिवार है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के हिसाब से हर महीने का पहला, तीसरा और पांचवा शनिवार वर्किंग डे होता है। हां, अगर किसी राज्य में अलग से कोई सार्वजनिक छुट्टी हो, तो वहां स्थिति अलग हो सकती है लेकिन नेशनल लेवल पर बैंक आज खुले हैं।हालांकि RBI के कैलेंडर में एक दिलचस्प बात यह है कि भले ही पहला शनिवार वर्किंग डे हो, पर कई लोग इसे लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं, क्योंकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक पूरे देश में बंद रहते हैं। साथ ही, हर रविवार को बैंकिंग सर्विसेज बंद रहती हैं।
दिसंबर में अगली बैंक हॉलिडे कब है?
आज बैंक खुले होने के बाद अगली छुट्टी कल, यानी रविवार 7 दिसंबर को पड़ेगी। इसके अलावा राज्यों के हिसाब से कुछ खास छुट्टियां भी इस महीने लाइन में हैं।
दिसंबर 2025 की बाकी बैंक छुट्टियां
दिसंबर में कई राज्य अपनी-अपनी परंपराओं और महत्वपूर्ण अवसरों पर बैंक बंद रखते हैं। यहां महीने की बाकी छुट्टियों का आसान सा ब्रेकडाउन है:
12 दिसंबर (शुक्रवार) – मेघालय में Garo स्वतंत्रता सेनानी Pa Togan Nengminja Sangma की पुण्यतिथि पर बैंक बंद
18 दिसंबर (गुरुवार) – मेघालय: U SoSo Tham की पुण्यतिथि
19 दिसंबर (शुक्रवार) – गोवा: Goa Liberation Day
20 दिसंबर (शनिवार) – सिक्किम: Losoong/Namsoong त्योहार
22 दिसंबर (सोमवार) – सिक्किम में Losoong/Namsoong की छुट्टी जारी
24 दिसंबर (बुधवार) – मिजोरम, नागालैंड, मेघालय में Christmas Eve
25 दिसंबर (गुरुवार) – पूरे देश में Christmas
26 दिसंबर (शुक्रवार) – मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में Christmas Celebration Holiday
30 दिसंबर (मंगलवार) – मेघालय में U Kiang Nangbah की पुण्यतिथि
31 दिसंबर (बुधवार) – मिजोरम और मणिपुर में New Year’s Eve और Imoinu Iratpa
इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को नेशनल बैंक हॉलिडे रहती है।
अगर बैंक बंद है तो क्या करें?
Bank Holidayअगर किसी दिन बैंक बंद मिल जाए तो भी पैसों के लेनदेन में कोई रुकावट नहीं आएगी। दरअसल, डिजिटल बैंकिंग के इस जमाने में अब यूपीआई सेवाएं हमेशा चालू रहती हैं। एटीएम हमेशा की तरह 24×7 चालू रहते हैं, कैश निकालना हो या मिनी स्टेटमेंट चाहिए सब मिल जाता है। पैसे भेजने के लिए NEFT, IMPS और RTGS जैसी ऑनलाइन सेवाएं भी छुट्टियों में पूरी तरह उपलब्ध रहती हैं। यानी बैंकिंग की आधी से ज्यादा दिक्कतें घर बैठे निपट सकती हैं।



