Delhi News: आज से नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू, नोट कर लें आवश्यक डाक्यूमेंट्स और एज-एलिजिबिलिटी

Delhi News: यदि आप दिल्ली में निवास करते हैं और इस वर्ष अपने बच्चे का नर्सरी, केजी या कक्षा 1 में दाखिला कराना चाहते हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली के सभी निजी अनएडेड स्कूलों में 2026-27 शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में दाखिले की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से प्रारंभ हो चुकी है। आज, 4 दिसंबर से, स्कूलों की वेबसाइटों पर (ऑनलाइन) और ऑफलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध हैं।
डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया था कि वे अपनी वेबसाइट और DoE पोर्टल पर अपना दाखिले का मानदंड, अंकों का वितरण और सीटों की उपलब्धता पहले से प्रकाशित करें। आपको यह भी जानकारी दे दें कि आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2025 तक खुली रहेगी।
एज-एलिजिबिलिटी जरूर चेक करें
NEP ने पिछले वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आयु योग्यत मानदंडों में कुछ संशोधन किए थे। यह दूसरे वर्ष है जब फाउंडेशनल स्टेज के लिए दिल्ली में नए आयु योग्यत मानदंडों के अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे। edudel.nic.in पर प्रकाशित दिशानिर्देशों के अनुसार, ये आयु सीमा 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेंगी
- नर्सरी (प्री-स्कूल): 3 साल या उससे ज्यादा लेकिन 4 साल से कम
- KG (प्री-प्राइमरी): 4 साल या उससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम
- क्लास 1: 5 साल या उससे ज्यादा लेकिन 6 साल से कम
जो बच्चे 2025-26 सत्र में नर्सरी या केजी में पहले से नामांकित हैं, वे अपने आप अगले स्तर पर स्थानांतरित हो जाएंगे। केवल नए आवेदक ही नर्सरी में नए प्रवेश के लिए पात्र होंगे। शिक्षा विभाग (DoE) ने पंजीकरण शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया है और कैपिटेशन शुल्क या प्रॉस्पेक्टस की अनिवार्य खरीद पर रोक लगा दी है।

सिलेक्शन किन -किनआधार पर दिया जायेगा
स्कूल ओपन सीटों के लिए एक पब्लिश्ड पॉइंट-बेस्ड सिस्टम को फॉलो करते हैं, जिसमें आमतौर पर ये पैरामीटर होते हैं:
- स्कूल से दूरी
- भाई-बहन का उसी स्कूल में पढ़ना
- एल्युमनाई स्टेटस
- स्टाफ वार्ड
ज्यादातर स्कूल, स्कूल से नजदीकी को सबसे ज्यादा वेटेज देते हैं.
आवश्यक कागजात
डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) की गाइडलाइंस के अनुसार, पेरेंट्स को एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे:
- किसी काबिल अथॉरिटी से जारी बर्थ सर्टिफिकेट (उम्र का प्रूफ)
- कोई भी वैलिड रहने का प्रूफ: राशन कार्ड, बिजली/पानी का बिल, आधार कार्ड, वोटर ID, या पासपोर्ट
- पेरेंट्स दोनों के आइडेंटिटी प्रूफ
- बच्चे और पेरेंट्स की हाल की फोटो
- भाई-बहन के उसी स्कूल में पढ़ने का प्रूफ (अगर लागू हो)
- पेरेंट्स के स्कूल के पुराने स्टूडेंट होने का प्रूफ (अगर लागू हो)
- किसी सरकारी अथॉरिटी से जारी डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (सिर्फ रिजर्व्ड कैटेगरी के CwD एप्लीकेंट्स के लिए)
नोट कर लें एडमिशन टाइमलाइन
- एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध: 4 दिसंबर, 2025 से
- फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख : 27 दिसंबर, 2025
- सभी एप्लीकेंट की लिस्ट : 9 जनवरी, 2026
- हर एप्लीकेंट को दिए गए पॉइंट्स : 16 जनवरी, 2026
- पहली एडमिशन लिस्ट और वेटिंग लिस्ट : 23 जनवरी, 2026
- शिकायत/सवाल विंडो : 24 जनवरी – 3 फरवरी, 2026
- दूसरी एडमिशन लिस्ट : 9 फरवरी, 2026
- एडमिशन प्रोसेस बंद होना : 19 मार्च, 2026



