छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर! दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर हुआ एनकाउंटर

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा–बीजापुर बॉर्डर से एक बार फिर बड़ी नक्सल मुठभेड़ की खबर आई है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर गोलाबारी जारी है।

 

जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन में अब तक 6 से अधिक नक्सली ढेर किए जा चुके हैं। कल यहीं 12 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ था, जबकि मुठभेड़ में DRG के 3 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हैं। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण है और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां भी भेजी गई हैं।

 

बुधवार को इसी इलाके में 12 नक्सली मारे गए थे, इनमें वेस्ट बस्तर डिवीजन का डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोडियम भी शामिल था। मारा गया वेल्ला कई बड़ी नक्सल घटनाओं का मास्टरमाइंड माना जाता था। नक्सलियों के पास से LMG, SLR, इंसास और अन्य आधुनिक हथियार मिले हैं।

एनकाउंटर के दौरान बड़ा नुकसान

बस्तर रेंज के I.G. सुंदरराज पी. ने बताया कि इस मुठभेड़ में DRG के हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, हेड कॉन्स्टेबल रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे शहीद हुए। जवानों की टीम गंगालूर थाना क्षेत्र के गहरे जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिससे कई नक्सली ढेर हुए।

 

घटना स्थल पर अभी भी कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहा है और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बैकअप टीम को भी भेजा गया है और ऑपरेशन पूरा होने तक विस्तृत जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

 

Read more Chhattisgarh Samachar: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लोहा कारोबारियों के 40 ठिकानों पर एक साथ छापा.. 100 से ज्यादा CRPF जवान शामिल

 

“नक्सलवाद अब अंत की ओर

CG Naxal Encounterएनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा “हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।” वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद अब अंतिम दौर में है और सरकार लगातार मजबूत कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button