OLA: देशभर में OLA ने शुरू की नॉन-एसी कैब सर्विस, सस्ता होगा किराया…

OLA मोबाइल ऐप आधारित ऑनलाइन कैब सर्विस देने वाली कंपनी ओला कंज्यूमर ने देशभर में नॉन-एसी कैब सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने मंगलवार को नॉन-एसी कैब सर्विस शुरू करने की घोषणा की। ओला कंज्यूमर के एक बयान के अनुसार, इस नई सर्विस के साथ ही कंपनी देश में बड़े पैमाने पर यात्रियों को ये नया ऑप्शन उपलब्ध कराने वाली देश की एकमात्र कंपनी बन गई है। इस सर्विस से ग्राहकों को ज्यादा विकल्प प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता मजबूत हुई है।
यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर शुरू की गई नई सर्विस
ओला कंज्यूमर के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, ‘‘ नॉन-एसी यात्रा सेवाओं के साथ, हम भारत में शहरी परिवहन को किफायती और सुलभ बनाने की सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। लाखों लोग रोजाना, मूल्य-आधारित परिवहन पर निर्भर हैं और ये पेशकश पूरी तरह से उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।’’ प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती प्रतिक्रिया अविश्वसनीय रही है और ये दर्शाती है कि भारत कितनी शिद्दत से ज्यादा पारदर्शी, मजबूत और उचित मूल्य वाला परिवहन चाहता है।
ड्राइवरों को भी होगा फायदा
कंपनी के प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘‘ ये कदम भारत में परिवहन पर पुनर्विचार करने और इसे हर उपभोक्ता के लिए वास्तव में समावेशी बनाने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक और कदम है।’’ ओला ने कहा कि नई सेवा ड्राइवरों के लिए भी महत्वपूर्ण अवसर उत्पन्न करती है, जिससे उन्हें उन यात्रियों के एक बड़े समूह तक पहुंचने में मदद मिलती है जो यात्रा के लिए किफायती किराया पसंद करते हैं। इसके साथ ही एसी के कम उपयोग और कम ईंधन भार के साथ ड्राइवर बेहतर लागत दक्षता और ज्यादा इनकम अर्जित कर सकते हैं।
Read more EPFO 3.0: लॉन्च होने जा रहा ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म, अब एटीएम और यूपीआई से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
आज से पहले उपलब्ध नहीं था नॉन-एसी कैब का ऑप्शन
OLAबताते चलें कि अभी तक मोबाइल ऐप आधारित ऑनलाइन कैब सर्विस देने वाली कंपनियां ग्राहकों को एसी या नॉन-एसी कैब चुनने के लिए ऑप्शन नहीं देती थीं। जब कोई व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से कैब बुक करता है तो उसे बताए गए किराये में एसी का भी खर्च शामिल होता है। हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यात्रियों द्वारा की गई ऐसी कई शिकायतें देखने को मिलती हैं, जहां ड्राइवर अपनी कैब में एसी चलाने को लेकर आना-कानी करते हैं।



