बिजनेस

EPFO 3.0: लॉन्च होने जा रहा ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म, अब एटीएम और यूपीआई से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा

EPFO 3.0:    एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड (EPF) के सदस्यों को EPFO 3.0 के लॉन्च होने का लंबे समय से इंतजार था। कई खबरों में कहा गया है कि EPFO 3.0 के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को कई नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें से एक महत्वपूर्ण सुविधा यह होगी कि अब सदस्य अपने पीएफ फंड को एटीएम या यूपीआई के जरिए निकाल सकेंगे। हां, नए सिस्टम के तहत सदस्य अपने पीएफ पैसे को सीधे अपने बैंक खाते से एटीएम या यूपीआई की मदद से निकाल सकते हैं। संभवतः यही कारण है कि इसके कार्यान्वयन में समय लग रहा है।

Read More: Cg News: नवा रायपुर में डेढ़ एकड़ के कैंपस में होगा इंटीग्रेटेड खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का निर्माण

EPFO UPDATE: ईपीएफ खाते में कंपनी ने जमा किया पैसा या नहीं, चेक कर जानें कहां करें इसकी शिकायत

हालांकि EPFO ​​3.0 के साथ जो नए फीचर्स आने वाले हैं, वो सब्सक्राइबर्स के लिए कब उपलब्ध होंगे, इसकी अभी तक कोई ऑफिशियल तिथि का ऐलान नहीं हुआ है.

क्या ATM या UPI से PF के पैसे निकालने की सुविधा म‍िलेगी?

इस ि अभी को आधिकारिक जानकारी नहीं है EPFO अभी तक या से पैस निकालने की ि ू नहीं किया है हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि जून 2025 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन तकनीकी समस्याओं और की वजह से इसमें देरी हो रही है

पहले उम्मीद थी कि EPFO ​​अक्टूबर में होने वाली बोर्ड मीटिंग में इस फीचर की घोषणा करेगा. लेकिन, EPFO ​​3.0 के तहत अपडेट सिर्फ EPF विड्रॉल क्लेम को आसान बनाने तक ही सीमित थे.

Read More: Today Cg News: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस हमें यह सिखाता है कि सक्षम समाज वही है जो सबको साथ लेकर चलता है — मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय

देखिए क्या कुछ नया होगा

  • EPF पार्शियल विड्रॉल के नियमों को तीन आसान कैटेगरी में फिर से बांटा गया है- जरूरी जरूरतें (बीमारी, पढ़ाई, शादी), घर की जरूरतें और खास हालात. यह पहले के 13 अलग-अलग नियमों की उलझन को बदल देता है, जिससे प्रोसेस आसान और ज्‍यादा ट्रांसपेरेंट हो जाता है.
  • मेंबर अब एलिज‍िबल प्रोविडेंट फंड बैलेंस का 100% तक निकाल सकते हैं, जिसमें एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों का कंट्रीब्यूशन शामिल है.
  • पढ़ाई से जुड़े विड्रॉल की लिमिट बढ़ाकर 10 गुना और शादी के लिए 5 गुना कर दी गई है. जबकि पहले दोनों मकसदों के लिए सिर्फ 3 बार विड्रॉल की लिमिट थी.
  • किसी भी पार्शियल विड्रॉल के लिए एलिजिबल होने के लिए जरूरी मिनिमम सर्विस पीरियड को पहले अलग-अलग टाइमलाइन की तुलना में एक जैसा घटाकर 12 महीने कर दिया गया है.
  • मेंबर्स को अब अपने रिटायरमेंट कॉर्पस को बचाने और EPFO ​​की 8.25% सालाना की ज्‍यादा इंटरेस्ट रेट पाते रहने के लिए मिनिमम बैलेंस के तौर पर कंट्रीब्यूशन का 25% रखना होगा.
  • पूरा प्रोसेस डॉक्यूमेंट-फ्री और 100% ऑटो-सेटल होगा, जिससे क्लेम का डिस्बर्सल तेजी से होगा. इसके अलावा, लंबे समय की बचत को बढ़ावा देने के लिए प्रीमैच्योर फाइनल सेटलमेंट और पेंशन विड्रॉल की टाइमलाइन बढ़ा दी गई है.
  • अभी तक कोई ऑफिशियल टाइम लिमिट नहीं है कि ATM या UPI के जरिए PF विड्रॉल कब शुरू होगा.

 

Related Articles

Back to top button