रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️आखिरकार कोरोना की जंग हार बैठा क्रिकेट का आदर्श: राजकमल पटेल….

आखिरकार कोरोना की जंग हार बैठा क्रिकेट का आदर्श: राजकमल पटेल*

*अंचल ने अपने क्रिकेट दुलारे, शानदार बल्लेबाज, तेजतर्रार गेंदबाज, ऑलराउंडर को खो दिया*

*ओपी जिंदल क्रिकेट एकेडमी, घरघोड़ा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, अंचल क्रिकेट में शोक*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी घरघोड़ा: कहते हैं मृत्यु शाश्वत सत्य वह अटल है जिसका सामना प्रत्येक मनुष्य को एक न एक दिन करना पड़ेगाl पर कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपने व्यक्तित्व व आदर्श की ओज से कुछ ऐसे कार्य कर जाते हैं जो वर्षों तक यादगार व स्मृतियाँ बनकर आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करती रहती हैlऐसा ही एक चमकदार सितारा, जिला क्रिकेट का आदर्श का नाम है राजकमल पटेल, जो निर्दयी, क्रूर कोरोना से अंतिम सांस तक दो-दो हाथ करते हुए क्रिकेट का यह हरफनमौला खिलाड़ी आखिरकार जिंदगी की जंग हार गयाl आज उत्सवधर्मी, खेलप्रेमी संपूर्ण रायगढ़ अंचल के समकालीन व् युवा कुशल व्यक्तित्व के धनी आजाद क्लब के होनहार कप्तान, बेहतरीन बल्लेबाज, तेजतर्रार गेंदबाज और क्षेत्र के सबसे बेहतरीन आलराउंडर को स्मरण करते हुए बहुत दुखित हैl सभी ने एकलय में उनके क्रिकेट के प्रति योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन व्यक्त किया हैl

क्षेत्र के सभी संस्थाएं, ओ पी जिंदल क्रिकेट एकेडमी घरघोड़ालाल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के सभी खिलाड़ियों ने भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए क्रिकेटर राजकमल पटेल के द्वारा क्रिकेट को दिए बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें तथा उनके खेल कौशल को ताउम्र हृदय में संजोए रखने का प्रण लिया हैl राजकमल पटेल जामपाली, युसरौट जैसे छोटे से गांव से होने के बावजूद अपने दमदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के बल पर देखते ही देखते क्रिकेट के पटल में एक नक्षत्र के रूप में उदित हुएl अपनेदमदार बल्लेबाजी, कातिलाना गेंदबाजी व हरफनमौला प्रदर्शन के बूते युवाओं के आदर्श बन गएl उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए आजाद क्लब को अनेक प्रतियोगिताओं का विजेता बनायाl लेकिन क्रिकेट का यह सितारा, दिग्गज आखिरकार कोरोना के खिलाफ अंतिम सांस तक रायगढ़ में जिंदगी की अंतिम जुझारू पारी खेलते खेलते क्रिकेट के इस योद्धा ने अपनी अंतिम सांसे रायपुर में लीl राजकमल पटेल के इस तरह असमय निधन से अंचल को खेल व् क्रिकेट के क्षेत्र अपूरणीय क्षति हैl जिसकी भरपाई कदापि संभव नहीं हैl

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button