रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️छोटे अतरमुड़ा में घर के बाहर खड़ी ब्रेजा कार में लगी आग….. आग की लपटे घरों तक पहुंच पाती उसके पहले फायर ब्रिगेड और चक्रधरनगर पुलिस पाई आग पर काबू…..*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी आज शाम करीब 05:50 बजे चक्रधरनगर राइनो, थाना चक्रधरनगर की पेट्रालिंग को छोटे अतरमुड़ा में घर के बाहर खड़ी एक ब्रेजा कार में आग लगने की सूचना पर रवाना किया गया। जहां रहने वाले अधिवक्ता श्री राजू कालिया के मकान के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लगने से मोहल्ले में अफरा तफरी मची हुई थी । थाने के पेट्रोलिंग स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर कार के समीप बिल्डिंग में रहने वालों को घरों से बाहर निकले तथा कुछ पुलिसकर्मी, मोहल्लेवालों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, इतने में फायर बिग्रेड की वाहन भी मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया । अच्छी बात यह रही कि इस घटना में पुलिस और फायर स्टाफ स्टाफ की सूझबूझ से जनहानि होने से बचाया गया ।



