SIR Deadline: SIR की डेडलाइन 7 दिन बढ़ाई गई; अब 4 नहीं, 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म…

SIR Deadline चुनाव आयोग की तरफ से खुशखबरी आई है क्योंकि उनकी तरफ से कराए जा रहे SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब आप 11 दिसंबर तक अपना SIR वाला फॉर्म भर सकते हैं। जान लें कि अभी देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR कराया जा रहा है। बूथ लेवल के अफसर BLO सभी के घर-घर जाकर नागरिकों से SIR का फॉर्म भरवा रहे हैं। पहले SIR का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 2025 दी थी जिसे अब बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया गया है।
SIR Deadlineजान लें कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन का मकसद वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाताओं की पहचान करना और उन्हें हटाना है। कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट में कई बार चढ़े होते हैं, SIR से उनकी भी सफाई हो जाएगी। SIR के जरिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया हाल ही बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हुई थी, जहां करीब 47 लाख फर्जी मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटाया गया था।



