Raigarh News: साइबर जागरूकता : डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्रों को बताए ऑनलाइन सुरक्षा के उपाय

Raigarh News: *रायगढ़, 29 नवंबर* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन तथा एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में आज साइबर सेल की टीम ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में व्यापक साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा ने प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के प्रकार और उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।

डीएसपी विश्वकर्मा ने बताया कि फेक प्रोफाइल बनाकर चैटिंग करना, मैट्रिमोनी साइट्स से धोखाधड़ी, ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के नाम पर ठगी और फर्जी लिंक के माध्यम से मोबाइल या बैंक खाते हैक करना आजकल साइबर अपराधियों की मुख्य तकनीकें हैं। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों से जुड़े साइबर फ्रॉड पर जोर देते हुए कहा कि छात्र सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम, फ्री गिफ्ट ऑफर्स और फर्जी स्कॉलरशिप लिंक के जरिए अपराधियों का निशाना बनते हैं। कई मामलों में अपराधी बच्चे के नाम से फेक अकाउंट बनाकर दोस्तों और परिवार से पैसे मांग लेते हैं या फ्री इंटरनेट, फ्री रिचार्ज, फ्री डायमंड जैसे लालच देकर मोबाइल में हानिकारक ऐप डाउनलोड करवा लेते हैं।
डीएसपी साइबर सेल ने छात्रों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, गेमिंग ऐप में बैंक विवरण या OTP कभी न भरें, सोशल मीडिया पर अपनी फोटो, लोकेशन और निजी जानकारी सीमित रखें, और संदिग्ध गतिविधि तुरंत माता-पिता और स्कूल प्रशासन को बताएं। उन्होंने साइबर बुलिंग, मॉर्फिंग, गाली-गलौज वाले मैसेज, फर्जी धमकी या निजी फोटो मांगने जैसे मामलों को गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि पुलिस इन पर त्वरित कार्रवाई करती है।

Read More: IPO Next week: पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते खुलने जा रहे है 11 IPO और 6 की होगी लिस्टिंग..
कार्यक्रम में छात्रों को राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और www.cybercrime.gov.in की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में छात्रों और शिक्षकों ने सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने और जागरूक नागरिक बनने का संकल्प लिया, जबकि साइबर सेल टीम की दी गई जानकारी की सराहना की गई।



