बिजनेस

IPO Next week: पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते खुलने जा रहे है 11 IPO और 6 की होगी लिस्टिंग..

IPO Next week दिसंबर का महीना शुरू होने जा रहा है. महीना शुरू होने के बाद देश के शेयर बाजार में आईपीओ की बाढ़ भी आने वाली है. कुछ जानकारों का कहना है कि दिसंबर महीना प्राइमरी मार्केट की हिस्ट्री का सबसे बिजी दिसंबर हो सकता है. इस महीने के पहले हफ्ते में 3 मेनबोर्ड और 8 एसएमई कंपनिों के आईपीओ आने वाले हैं. इसके अलावा इस हफ्ते में 6 कंपनियों की लिस्टिंग भी होने जा रही है. इसका मतलब है कि जीडीपी ग्रोथ के बेहतरीन आंकड़ों के साथ शेयर बाजार आईपीओ का भी जश्न मनाने को पूरी तरह से तैयार है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अगले हफ्ते कौन कौन सी कंपनियों के आईपीओ अ रहे हैं.

 

मीशो आईपीओ

ग्लोबल निवेशकों द्वारा समर्थित मीशो, अगले सप्ताह के प्राइमरी मार्केट का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. कंपनी का नए शेयरों और ओएफएस के माध्यम से 5,421.2 करोड़ रुपए जुटाने जा रहा है. जहाँ मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे. इसका प्राइस बैंड 105-111 रुपए प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. 8 दिसंबर को होने वाली शेयर आवंटन प्रासेस के बाद, मीशो के शेयर 10 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होने की उम्मीद है.

 

ये भी पढ़ेंSIR Form Submission Status: SIR फॉर्म जमा हुआ है या नहीं, जानिए घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें चेक

एक्वस आईपीओ

एक्वस, भी 3 दिसंबर अपना आईपीओ खोलेगा. कंपनी नए इश्यू और ओएफएस के माध्यम से 921.81 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. एक्वस के लिए प्राइस बैंड 118-124 रुपए प्रति शेयर के बीच निर्धारित की गई है, और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन आकार 120 शेयर है. कंपनी को 8 दिसंबर को आवंटन को अंतिम रूप देने की उम्मीद है, और इसका बाजार में प्रवेश 10 दिसंबर को निर्धारित है.

 

 

विद्या वायर्स

वाइंडिंग और कंडक्टिविटी प्रोडक्ट्स के निर्माण में लगी विद्या वायर्स भी 3 दिसंबर को अपना 300 करोड़ रुपए का आईपीओ खोलेगी. इसने 48-52 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है, जिसका आवंटन 8 दिसंबर को और लिस्टिंग 10 दिसंबर को होने की संभावना है. अन्य इश्यू की तरह, विद्या वायर्स भी नए शेयरों और ओएफएस के मिश्रण के माध्यम से धन जुटा रही है.

 

एसएमई कंपनियों के 8 आईपीओ

वहीं दूसरी ओर एसएमई सेगमेंट और भी अधिक सक्रिय रहेगा. इस सप्ताह आठ एसएमई कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू खोलने वाली हैं. इनमें फूड प्रोसेसिंग, डायग्नोस्टिक्स, एडहेसिव्स, सेफ्टी सर्विसेज, टूरिज्म, कैमिकल सॉल्यूशंस और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हैं. सोमवार, 1 दिसंबर से कई इश्यू बाज़ार में आएंगे. एस्ट्रोन मल्टीग्रेन, इन्विक्टा डायग्नोस्टिक, स्पेब एडहेसिव्स, क्लियर सिक्योर्ड सर्विसेज़ और रेवेलकेयर सप्ताह की शुरुआत में बोलियाँ स्वीकार करना शुरू कर देंगे. मंगलवार, 2 दिसंबर को हेलोजी हॉलिडेज़ और नियोकेम बायो सॉल्यूशंस अपने इश्यू खोलेंगे, उसके बाद 4 दिसंबर को लक्ज़री टाइम का इश्यू आएगा. ये कंपनियां बिजनेस एक्सपेंशन, कैपिटल और अन्य सामान्य उद्देश्यों के लिए धन जुटा रही हैं.

 

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

IPO Next weekनए आईपीओ के साथ, आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार में कई नई कंपनियों का डेब्यू भी होने जा रहा है. एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया की लिस्टिंग 2 दिसंबर को होगी. मदर न्यूट्री फ़ूड्स और केके सिल्क मिल्स 3 दिसंबर को लिस्ट होंगे. जबकि एक्साटो टेक्नोलॉजीज़, लॉजिकियल सॉल्यूशंस और पर्पल वेव इन्फोकॉम 5 दिसंबर को लिस्ट होंगे. ये सभी कंपनियां बीएसई एसएमई एक्सचेंज में लिस्ट होंगी.

Related Articles

Back to top button