रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सिंधी कालोनी कच्ची खोली जुआ फड पर जुआ खेलते 06 जुआरी पकड़ाये….जुआ फड से 25,000 रूपये नकदी की जप्ती, चक्रधरनगर T I अभिनवकांत सिंह की कार्रवाई

RGHNEWS PRASHANT TIWARI थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनवकांत सिंह को कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि सिंधी कालोनी के लोगों की सड़कों पर काफी आवाजाही रहती है, कभी-कभी रात के समय स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ जुआडी 52 पत्ते ताश से जुआ खेलने लग जाते हैं, जिस पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा थाने की पेट्रोलिंग को उस क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढाने तथा उल्लंघनकारियों पर कार्रवाई केलिये धरपकड़ का निर्देश दिया गया था, साथ ही अपने मुखबिर को जुआ होने पर सूचना देने निर्देशित किये । थाना प्रभारी के मुखबिर द्वारा दिनांक 22/05/2021 के रात्रि थाने की पेट्रालिंग को सूचना दिया कि सिंधी कालोनी कच्ची खोली स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआ फड लगा हुआ है । सूचना पर थाने से पेट्रोलिंग वाहन में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक संदीप मिश्रा, विक्कू ठाकुर, विक्रम कुजूर, चुड़ामणी गुप्ता, देवनारायण भगत जुआडियों की घेराबंदी कर रेड किया गया । मौके पर जुआडियान (1) सुनील कुमार कटारा पिता राजकुमार कटारा उम्र 28 वर्ष, कच्ची खोली सिंधी कालोनी (2) अमित सचदेव पिता कृष्ण कुमार सचदेव उम्र 32 वर्ष, कच्ची खोली सिंधी कालोनी (3) तरूण होतवानी पिता स्व. दयाराम होतवानी उम्र 32 वर्ष, पक्की खोली सिंधी कालोनी (4) अमित चौधरी पिता धरमपाल चौधरी उम्र 35 वर्ष, पक्की खोली सिंधी कालोनी (5) कमल तलरेजा पिता स्व. विमल दास तलरेजा उम्र 42 वर्ष, कच्ची खोली सिंधी कालोनी (6) यशवंत रोहड़ा पिता श्री श्याम लाल रोहड़ा उम्र 26 वर्ष, कच्ची खोली सिंधी कालोनी पकड़े गये जिनके फड एवं पास से जुमला रकम 25,080 रूपये एवं 52 तास पत्ती जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button