बिजनेस

Rule Change: गैस सिलेंडर, पेंशन से लेकर टैक्स तक… 1 दिसंबर से होने वाले हैं ये 8 बड़े बदलाव… जानिए आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर

Rule Change नवंबर का महीना खत्म होने में केवल चार दिन का समय बाकी है। दिसंबर की शुरुआत के साथ-साथ कई नए नियम (New Rules From December 1 2025) भी लागू होने वाले हैं। जिसका असर नागरिकों पर पड़ेगा। कई सेवाएं बंद भी होने वाली हैं। वहीं कुछ नई सर्विस भी शुरू होंगी। इसलिए इन बदलावों की जानकारी पहले से होनी चाहिए। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस लिस्ट में आधार कार्ड, एलपीजी के दाम, पेंशन स्कीम, लाइफ सर्टिफिकेट और बैंकिंग इत्यादि शामिल हैं।

 

एलपीजी और एटीएफ की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव की समीक्षा करती हैं। जिसके बाद कीमतों में बदलाव भी किया जाता है। 1 दिसंबर को भी रसोई गैस के दाम में बदलाव हो सकता है। नवंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6.50 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। इसके अलावा एटीएफ के कीमतों में दिसंबर महीने की पहली तारीख को उतार-चढ़ाव हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें Cyclone Ditwah Update: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ”Ditwah”, इन पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

 

एसबीआई के दो नए नियम 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया दो नए नियम 1 दिसंबर से लागू करने जा रहा जा रहा है। 30 नवंबर के बाद कस्टमर एमकैश से लेनदेन करने की अनुमति नहीं होगी। ग्राहक इसके स्थान यूपीआई, आरटीजीएस और NEFT जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एटीएम शुल्क में भी बदलाव किया गया है। जिसका असर डेबिट कार्ड यूजर्स पर पड़ेगा। निर्धारित सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर करीब 2 रुपयेअधिक शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है।

 

कोटक महिंद्रा बैंक एसएमएस क्लर्क चार्ज

कोटक महिंद्रा बैंक ने ने सेविंग अकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। 1 दिसंबर से प्रत्येक एसएमएस अलर्ट पर 0.15 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि यह चार्ज 1 महीने में 30 बार से अधिक एसएमएस अलर्ट पर लगेगा। यह नियम आरटीजीएस, आईएमपीएस ट्रांसफर, एटीएम विड्रोल और अन्य ट्रांजैक्शन पर भी लागू होगा। हालांकि कुछ लोगों को राहत भी दी गई है।

 

आधार से जुड़ा नियम 

भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड से संबंधित बड़ा बदलाव करने की योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आधार कार्ड पर फोटो और एक क्यूआर कोड नजर आएगा। 15 अंकों की आधार संख्या, नाम और पता जैसी जानकारी नहीं दिखेगा। यह बदलाव दिसंबर 2025 से लागू हो सकता है। यह कदम धोखाधड़ी के मामलों को काम करने के लिए उठाया गया है।

 

इन बदलावों को भी जान लें 

UPI बदलाव:- यूपीआई से जुड़े नए नियम 15 दिसंबर से लागू होने जा रहे हैं। विवाद निपटान के लिए दो नए साइकिल जोड़े गए हैं। यूपीआई सेटलमेंट पहले 10 चक्रों में होता था। जिसमें प्राधिकरण लेनदेन और विवाद दोनों शामिल थे। लेकिन अब निपटान चक्र 1 से 10 तक केवल प्राधिकरण लेनदेन के लिए होगा। वहीं विवादों का निपटान प्रतिदिन चक्र 11 और 12 में होगा, इस दौरान प्राधिकरण लेन देन सेटलमेंट शामिल नहीं किए जाएंगे। पहले यह नियम 3 नवंबर को लागू होने वाला था।

 

Rule Changeपेंशन से जुड़े बदलाव:– नेशनल पेंशन सिस्टम को यूनिफाइड पेंशन स्कीम में बदलने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। 1 दिसंबर से यह सुविधा नहीं मिलवगी। पहले भी सरकार डेडलाइन आगे बढ़ा चुकी है। पेंशनर्स के लिए एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख भी 30 नवंबर निर्धारित की गई है। सही समय पर जीवन प्रमाण पत्र जमा न करने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button