Chhattisgarh latest news: डीजीपी-आइजी सम्मेलन आज से, पीएम मोदी-अजीत डोभाल आज आएंगे रायपुर…

Chhattisgarh latest news नवा रायपुर में स्थित IIM कैंपस में आज, 28 नवंबर से 30 नवंबर तक DGP-IG कॉन्फ्रेंस शुरू हो रही है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आज दोपहर 2 बजे होगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए तेलंगाना का डीजी और एनआईए का डीजी पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं।
कॉन्फ्रेंस के पहले दिन, दोपहर 2 बजे से लेकर रात 8 बजे तक विभिन्न बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और भविष्य की रणनीतियों पर गहन चर्चा की जाएगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही गुरुवार रात रायपुर पहुंचे थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। देशभर से लगभग 600 अधिकारी और VIP इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
प्रोटोकॉल में बदलाव के कारण अमित शाह गुरुवार रात विशेष विमान से रायपुर आए। प्रधानमंत्री मोदी आज, 28 नवंबर की रात रायपुर पहुंचेंगे। PM को नए स्पीकर हाउस M-1 में और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को वित्त मंत्री आवास M-11 में ठहराया जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज (शुक्रवार) रायपुर आएंगे।
इस बार सम्मेलन में पहली बार SP रैंक के अधिकारी भी शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद किया गया है। यात्री गेट-2 से आ सकते हैं। सम्मेलन के दौरान नया रायपुर में भारी वाहनों की एंट्री पर भी प्रतिबंध रहेगा।
अधिकारियों का रायपुर पहुंचना शुरू हो चुका है। उनके लिए 400 से अधिक निजी गाड़ियां बुक की गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर महाराष्ट्र पासिंग टैक्सियां भी मंगाई गई हैं।
नवा रायपुर क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री बैन
Chhattisgarh latest newsडीजी-आईजी सम्मेलन के दौरान वीवीआईपी को आने-जाने में किसी तरह की रुकावट न हो, इसलिए नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री बैन की गई है। यह रोक माना एयरपोर्ट से स्पीकर हाउस और आईआईएम तक जाने वाले सभी महत्वपूर्ण रास्तों पर लागू होगी।



