T20 World Cup 2026 Schedule: T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, यहां जानें टीम इंडिया का शेड्यूल

T20 World Cup 2026 Schedule टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत और पाकिस्तान का मैच 15 फरवरी को रखा है. ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी से होगा और टीम इंडिया पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम अपने ग्रुप की चार टीमों से भिड़ेगी. अमेरिका और पाकिस्तान के अलावा ये टीम नेदरलैंड्स और नामीबिया से भी लोहा लेगी.
Read more Bihar Road Accident: भीषण सड़क हादसा; ट्रक और ऑटो-रिक्शा की टक्कर से 5 लोगों की दर्दनाक मौत
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का शेड्यूल
- भारत बनाम अमेरिका, 7 फरवरी, मुंबई
- भारत बनाम नामीबिया, 12 फरवरी, दिल्ली
- भारत बनाम पाकिस्तान, 15 फरवरी, कोलंबो
- भारत बनाम नेदरलैंड्स, 18 फरवरी, अहमदाबाद
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगा. 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार ये खिताब जीता था. भारत ने इससे पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. भारतीय टीम साल 2014 में फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी. भारतीय टीम साल 2016 और 2022 में सेमीफाइनल में पहुंची है. बता दें इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1141 रन विराट कोहली ने बनाए हैं. वहीं सबसे ज्यादा 32 विकेट आर अश्विन के नाम हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी 20 टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इस बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी. चार ग्रुप में पांच-पांच टीमें लीग मैच खेलेंगी. पहले ग्रुप में भारत, नामीबिया, नेदरलैंड्स, पाकिस्तान और अमेरिका है. दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, इटली, इंग्लैंड, नेपाल और वेस्टइंडीज है. तीसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे है. चौथे ग्रुप में अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और यूएई
8 वेन्यू में होंगे मैच
T20 World Cup 2026 Scheduleटी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच 8 वेन्यू में होंगे. जिसमें पांच भारत और तीन श्रीलंका में हैं. ये मुकाबले अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, कोलंबो के प्रेमदासा, सिंहली स्पोर्ट्स क्लब और कैंडी में खेले



