बिजनेस

Share Market Today: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 100 अंक गिरकर 84,800 पर कारोबार कर रहा, Nifty में भी बड़ी गिरावट…

Share Market Today वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को गिरावट के साथ शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार खुलते ही एक समय बीएसई सेंसेक्स 71.64 अंक की गिरावट के साथ 84,829.07 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी समय एनएसई का निफ्टी भी 20.35 अंक की कमजोरी के साथ 25,939.15 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में, भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी पर कुछ शेयर शानदार प्रदर्शन के साथ आगे दिखे, जबकि अन्य दबाव में रहे।

 

पीटीआई के मुताबिक, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि निफ्टी की 2024 सितंबर के हाई को तोड़ने और नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश को, खासकर बड़ी FII सेलिंग के फिर से शुरू होने से रुकावट का सामना करना पड़ रहा है, जो कल कैश मार्केट में 4,171 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी।

 

 

टॉप गेनर्स शेयर

निफ्टी पर सबसे बड़े लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में निम्न कंपनियां शामिल हैं, जिन्होंने इंडेक्स को सहारा दिया:

  • मैक्स हेल्थकेयर
  • डॉ रेड्डीज लैब्स
  • एशियन पेंट्स
  • टाइटन कंपनी
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • टॉप लूजर्स

दूसरी ओर, इन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई, जिससे इंडेक्स पर दबाव बना रहा:

 

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज

आईसीआईसीआई बैंक

टेक महिंद्रा

 

Read more Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का खतरा! इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

 

रुपया 11 पैसे बढ़कर 89.05 पर पहुंचा

Share Market Todayमंगलवार के शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया रिकवरी के संकेत देता दिखाई दिया। इंटरकांटिनेंटल मार्केट में कच्चे तेल की गिरती कीमतों से मिले समर्थन के चलते रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 89.05 पर ट्रेड कर रहा था। फॉरेक्स विशेषज्ञों के अनुसार, हालांकि रुपया में सुधार दिखा, लेकिन मजबूत डॉलर इंडेक्स, घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी, और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली भारतीय करेंसी पर दबाव बनाते रहे। पीटीआई के मुताबिक, इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया आज 89.02 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 89.05 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसके पिछले बंद भाव से 11 पैसे ऊपर रहा। सोमवार को रुपया 50 पैसे की तेज बढ़त के साथ 89.16 पर बंद हुआ था। इससे पहले शुक्रवार को यह 98 पैसे की भारी गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड निचले स्तर 89.66 पर पहुंच गया था।

Related Articles

Back to top button