टेक्नोलोजी

WhatsApp : WhatsApp का वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स फीचर लॉन्च, अब बिना सुने, पढ़ें वॉयस मैसेज..

WhatsApp: WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स को अपने यूजर्स के लिए लाता रहता है और अब एक और काम का फीचर वॉट्सऐप लेकर आया है। WhatsApp ने Voice Message Transcripts फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को वॉयस मैसेज को बिना सुने ही टेक्स्ट (लिखे हुए) फॉर्मेट में पढ़ने की सुविधा देता है। यह एक बहुत ही उपयोगी फीचर है। यह फीचर उन स्थितियों में बहुत मददगार है जब आप शोरगुल वाली जगह पर हों और वॉयस मैसेज सुनना मुश्किल हो, मीटिंग या क्लास में हों और ऑडियो सुनना संभव न हो। या आपके पास ईयरफोन न हो या आप ऐसे किसी व्यक्ति से बात कर रहे हों जिसे सुनने में परेशानी होती है।

WhatsApp के मुताबिक ट्रांसक्रिप्शन की पूरी प्रक्रिया आपके डिवाइस पर ही होती है और इसका मतलब है कि वॉयस मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहता है। साफ तौर पर WhatsApp या कोई तीसरा पक्ष आपके ऑडियो या ट्रांसक्रिप्ट को एक्सेस नहीं कर सकता। यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

 

यह फीचर कैसे काम करता है?

यह फीचर वॉयस मैसेज में बोली गई बातों को टेक्स्ट में बदल देता है जिसे आप ऑडियो मैसेज के ठीक नीचे पढ़ सकते हैं।

 

Read more Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari OTT: थिएटर के बाद OTT पर धमाल मचाएगी वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, जानिए कब होगी रिलीज

 

 

फीचर को कैसे ऑन करें और इस्तेमाल करें?

यह फीचर आमतौर पर ऑप्शनल होता है इसलिए इसे मैन्युअल रूप से ऑन करना पड़ सकता है, यहां समझें कैसे इस फीचर को आप अपने फोन पर ऑन कर सकते हैं-

 

WhatsApp खोलें और सेटिंग्स पर जाएं।

चैट्स पर टैप करें।

नीचे स्क्रॉल करें और Voice Message Transcripts को ऑन करें।

आप अपनी पसंद की ट्रांसक्रिप्शन भाषा चुन सकते हैं।

अब जब भी आपको कोई वॉयस मैसेज मिले, तो उस पर टैप करके दबाए रखें यानी Long Press करके रखें।

दिखाई देने वाले मेन्यू में ट्रांसक्राइब ऑप्शन को चुनें।

कुछ ही सेकंड में वॉयस मैसेज का टेक्स्ट आपके मैसेज के नीचे दिखाई देगा।

आप इस मैसेज को एक्सपेंड या कोलैप्स भी कर सकते हैं।

WhatsAppध्यान दें कि यह फीचर शुरुआत में कुछ भाषाओं जैसे इंग्लिश, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी में ही उपलब्ध था लेकिन यह हिंदी सहित अन्य भाषाओं के लिए भी धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है। अगर ट्रांसक्रिप्ट नहीं आता है तो हो सकता है कि वॉयस मैसेज की भाषा अभी सपोर्टेड ना हो या उसमें बहुत ज्यादा बैकग्राउंड शोर हो। आईफोन यूजर्स के लिए ये फीचर iOS 16 और 17 में कई सारी और भाषाओं को सपोर्ट कर सके, ऐसा इंतजाम किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button