मनोरंजन

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari OTT: थिएटर के बाद OTT पर धमाल मचाएगी वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, जानिए कब होगी रिलीज

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari OTT: वरुण धवन और जान्हवी कपूर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के नाम से एक फिल्म लेकर आए थे. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है. ये फिल्म इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.

 

 

रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की डिजिटल रिलीज की पूरी तैयारी कर ली है. 27 नवंबर से ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ इस फिल्म में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में नजर आए.

बॉक्स ऑफिस पर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का हाल

बॉक्स ऑफिस पर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और एवरेज साबित हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में 60 करोड़ रुपये खर्च किए थे. हालांकि, कलेक्शन सिर्फ 65.22 करोड़ रुपये हुआ. अब देखना होगा कि ओटीटी पर व्यूअरशिप के मामले में ये फिल्म कैसा कमाल दिखाती है.

 

ये फिल्म करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शनन के बैनर तले बनी है. शशांक खेतान ने डायरेक्ट करने के साथ फिल्म की कहानी भी लिखी है. वरुण ने इसमें सनी संस्कारी और जान्हवी कपूर ने तुलसी कुमारी का रोल प्ले किया है. वहीं रोहित सराफ विक्रम सिंह और सान्या मल्होत्रा ने अनन्या नाम का कैरेक्टर प्ले किया. मनीष पॉल भी इस फिल्म में नजर आए. उन्होंने वेडिंग प्लानर कुकु का रोल प्ले किया.

 

Read more Aadhaar Card big changes: दिसंबर में Aadhaar Card में होने वाले हैं बड़े बदलाव, जानिए क्या कुछ होगा नया

 

 

इन दोनों फिल्म में भी दिखने वाले हैं वरुण धवन

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari OTTवरुण धवन के खाते में अभी दो और बड़ी फिल्में हैं, जो साल 2026 में रिलीज होने वाली है. पहली फिल्म है ‘बॉर्डर 2’, जिसमें सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी दिखने वाले हैं. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. दूसरी फिल्म है ‘है जवानी है तो इश्क होना है’. ये 5 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी.

Related Articles

Back to top button