बिजनेस

Aadhaar Card big changes: दिसंबर में Aadhaar Card में होने वाले हैं बड़े बदलाव, जानिए क्या कुछ होगा नया

Aadhaar Card big changes: आधार कार्ड में दिसंबर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी का गलत प्रयोग रोकने के मकसद से UIDAI केवल फोटो और क्यूआर कोर्ड के साथ नए आधार कार्ड जारी करने की प्लानिंग बना रहा है. नए बदलाव के तहत आधार कार्ड पर नाम, पता और 12 अंकों की संख्या नहीं दिखेगी. कार्ड पर सिर्फ फोटो और QR कोड होगा, जिसमें सारी जानकारी सुरक्षित तरीके से छुपी रहेगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने कहा कि बीते दिनों आधार कार्ड का दुरुपयोग बढ़ा है. सिम कार्ड, होटल, गेस्ट हाउस, सोसायटी, इवेंट आदि के संचालक आधार कार्ड लेकर डाटा स्टोर कर लेते हैं, इससे डाटा के गलत हाथों में जाने का डर बना रहता है.

नए आधार कार्ड में क्या-क्या होंगे बदलाव

UIDAI के के CEO भुवनेश कुमार ने कहा कि नए आधार कार्ड में सिर्फ तस्वीर और QR कोड दिखेगा, ताकि ऑफलाइन वेरिफिकेशन और जानकारी के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके. आधार नंबर, नाम-पता, बर्थडे डेट अब कार्ड पर नहीं दिखेगी, इससे आपसे जुड़ी जानकारी का दुरुपयोग होने से बचेगा. नए नियम लाने का फैसला 1 दिसंबर 2025 की बैठक में लिया जाएगा.

 

 

Read more Raipur Cricket Match Tickets: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

 

 

UIDAI का नया ऐप होगा लांच

Aadhaar Card big changesनए कार्ड आने के बाद UIDAI का नया ऐप लांच होगा,जिसमें QR कोड स्कैनिंग और फेशियल रिकॉग्निशन जैसी सुविधाएं होंगी. UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने एक ओपन सम्मेलन में इसकी जानकारी दी और कहा कि दिसंबर में नया नियम जाने का विचार है. लोगों की प्राइवसी को बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे, ताकि आधार कार्ड से किसी भी निजी डाटा लीक न हो.

 

Related Articles

Back to top button