रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: युवा सपने देखें, तभी मिलेगी हौसलों की उड़ान-पद्मश्री आनंद कुमार

प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी.चौधरी की रही विशेष उपस्थिति

Raigarh News:   रायगढ़, 24 नवम्बर 2025/युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और सुनियोजित कैरियर निर्माण के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी.चौधरी के विशेष पहल पर आज रायगढ़ के रामलीला मैदान में भव्य और प्रेरणादायी कैरियर मार्गदर्शन आयोजन किया गया। इस दौरान सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री श्री आनंद कुमार विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर निर्माण के लिए टिप्स दिए। श्री आनंद कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां मेरे आने से आप लोगों को जितनी खुशी हो रही है, उससे ज्यादा खुशी मुझे हो रही है। उन्होंने युवाओं को उनके बेहतर कैरियर के लिए ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास को बनाए रखने के टिप्स भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि युवा जब सपने देखेंगे, तभी उनके हौसलों को उड़ान जरूर मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी और सुपर 30 के संस्थापक पदम्श्री आनंद कुमार ने अपने कैरियर निर्माण के दौरान आए संघर्ष और उतार-चढ़ाव चुनौतियों को भी साझा किया और युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति कठिन परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखता है, उसको सफलता अवश्य मिलती है।

Read More: Chhatisgarh News Today: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ अहम मुलाकात, राज्य में खाद्य प्रसंस्करण को मिलेगी नई दिशा

बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए पद्मश्री आनंद कुमार ने प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण पलों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री श्री चौधरी जो सपना देखते हैं, उसे मेहनत के बल पर धरातल पर भी उतारते हैं। उन्होंने सपना देखा था आईएएस बनने का और अपने मेहनत के बल पर आईएएस भी बने। उन्होंने बच्चों एवं युवाओं से कहा कि भले ही आज का दिन आपका ना हो, जीवन संघर्ष भरा हो, आपके पास सुख-सुविधाएं न हो लेकिन आप जितनी शांति और उत्सुकता के साथ में बैठे हुए हैं और सुन रहे हैं साथ ही मेहनत कर रहे हैं निश्चित तौर पर आने वाला समय आपका होगा। पद्मश्री आनंद कुमार ने अपने संघर्ष जीवन को भी साझा किया और बताया कि पिता के देहांत के बाद मैंने पापड़ बेचना शुरू किया। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में चयन होने के बाद भी खराब आर्थिक स्थिति के कारण वे वहाँ नहीं जा सके, पर संघर्ष ने उन्हें और मजबूत बनाया। उन्होंने फिल्म सुपर 30 में एक किरदार अभिषेक राज के बारे में बताते हुए कहा कि उसके माता-पिता कम पढ़े लिखे थे, फिर भी कहते थे आधा पेट खायेंगे, लेकिन बच्चे को पढ़ाएंगे, क्योंकि पढ़ाई में वो ताकत है, जो जिंदगी बदल देती है। यह बात हर माता पिता को समझना होगा। वह बच्चा पूरे दिन मेहनत करता था और रात में होटल के बाहर पढ़ाई करता था। अभिषेक को देखकर मैने घर के बाकी सदस्य से बात किया और उसे घर लाया और ऐसे 29 निर्धन जरूरतमंद बच्चो को ढूंढ कर सुपर-30 की शुरुआत की। अभिषेक ने 2 साल संघर्ष और मेहनत के पश्चात केवल एक अटेम्प्ट में आईआईटी खडगपुर पहुंचा और विभिन्न देशों में नौकरी के पश्चात आज अमेरिका में कार्य कर रहा है।
इसी प्रकार शशि नारायण ने ठान लिया था कि सुविधा कम है, तो क्या हुआ संघर्ष और मेहनत करेंगे। उन्हें अंग्रेजी बिल्कुल नहीं आती थी, लेकिन मेहनत के बल पर आईआईटी खड़कपुर में एडमिशन मिला, लेकिन रैंक कम था। उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा और आईआईटी खडगपुर के रिजल्ट के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर कंप्यूटर साइंस में प्रमोट हुए और आज गूगल में काम कर रहे हैं। इसी तरह उन्होंने निधि झॉ के साथ अन्य प्रेरणादायक किस्से सुनाएं। पद्मश्री आनंद कुमार ने कहा कि यह कभी मत सोचें कि आप शासकीय स्कूल में पढ़ते है, सुविधाएं कम है तो कुछ नहंी कर सकते, जो संघर्ष से आगे बढ़ता है उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि “जो भी काम करो, उसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से करो। बहानें मत बनाओ, मेहनत में कमी मत आने दो। संघर्ष जितना कठिन होगा, सफलता उतनी ही चमकेगी। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास 17 बैच के 510 बच्चों के संघर्ष की कहानियां है। जिन्हें हमने केवल एक प्लेट फॉर्म दिया लेकिन मेहनत उन्होंने किया। आपको ज्ञान से इनोवेशन की ओर बढना है, पढ़ाई का तरीके के साथ कैसे और क्यों को समझे। उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी करें, दूसरे से कंपटीशन न करें स्वयं देखे क्या कर रहे है।

*बेहतर भविष्य के लिए स्पष्ट लक्ष्य, सही मार्गदर्शन व करियर प्लानिंग के साथ कड़ी परिश्रम जरुरी-वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी*

कार्यक्रम को सबसे पहले वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य एवं सुनियोजित कैरियर निर्माण के लिए जिले में दो दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन हो रहा है। यह सफल आयोजन पिछले वर्ष भी किया गया था। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगा। युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए तीन चीजें अत्यंत आवश्यक हैं जिसमें स्पष्ट लक्ष्य, सही मार्गदर्शन व करियर प्लानिंग एवं कड़ी परिश्रम होना चाहिए, लेकिन आज के समय में अवसरों के साथ चुनौतियाँ भी बहुत हैं। उन्होंने कहा कि करियर से संबंधित पुस्तकें अवश्य पढ़ें, परीक्षाओं की जानकारी रखें और योजनाबद्ध रणनीति बनाकर आगे बढ़ें। यदि किसी को मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, तो उनसे भी संपर्क कर सकते हैं, वे सदैव सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिसके जीवन में गड्ढे नहीं होते, वह छलांग लगाना नहीं सीख पाता। कभी यह मत सोचिए कि गरीबी, अभाव, छोटे विद्यालय या कठिन परिस्थितियाँ आपको रोक सकती हैं। कठिनाइयाँ ही इंसान को मजबूत बनाती हैं और उसे ऊँचे लक्ष्य तक ले जाती हैं। कार्यक्रम में स्टेडियम युवाओं से खचाखच भरा रहा। मौके पर विद्यार्थियों ने फ्लैश लाईट जलाकर और तालियांे की गड़गड़ाहट से श्री आनंद कुमार का स्वागत किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में स्थान हासिल करने वाले जिले के प्रतिभागियों और स्नातकोत्तर में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले, कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा आईआईटी में चयनित आर. बालाजी यादव सहित उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री ने सौ से अधिक बच्चों को स्वेच्छानुदान के रूप में 5-5 हजार देने की घोषणा भी की, जिसे उपस्थित युवाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। आज शहर में आयोजित विशाल युवा सम्मेलन में अपने संघर्षों, अनुभवों और प्रेरक विचारों से हजारों युवाओं को दिशा दी। कार्यक्रम में महापौर श्री जीवर्धन चौहान, सभापति श्री डिग्रीलाल साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, श्री अरूणधर दीवान, पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल, श्री उमेश अग्रवाल, श्री विकास केडिया, श्री पवन शर्मा, नगर निगम रायगढ़ के पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, एसडीएम श्री महेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More:  Ayushman Bharat: Ayushman Bharat योजना पर सरकार बढ़ा सकती है दायरा, अब 5 लाख की जगह 10 लाख का होगा फ्री में इलाज!

*25 नवम्बर को पुसौर और सरिया में होगा भव्य आयोजन*
युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और सुनियोजित कैरियर निर्माण के लिए 25 नवंबर की सुबह 8.30 बजे पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में यह आयोजन होने जा रहा है। पुसौर और खरसिया विकासखंड के 40 स्कूलों और 3 महाविद्यालयों के विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा इसमें सम्मिलित होंगे। पुसौर क्षेत्र में इस तरह का विशाल करियर गाइडेंस आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसे लेकर युवाओं में उत्साह चरम पर है। इस आयोजन में जिले के प्रतिभाशाली युवा-युवतियाँ देश के सबसे लोकप्रिय मोटिवेशनल आइकॉन श्री आनंद कुमार से सीधे संवाद कर सकेंगे। साथ ही 25 नवंबर को शाम 3.30 बजे सरिया में कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन होगा। इन आयोजनों में विद्यार्थी अपने प्रश्न पूछ सकेंगे तथा कैरियर चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास जैसे विषयों पर प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

Related Articles

Back to top button