देश

Nainital Accident : भीषण सड़क हादसा; नदी में कार गिरने से तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत

Nainital Accident अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट क्षेत्र में एक कार असंतुलित होकर डेढ़ सौ मीटर नीचे शिप्रा नदी क्षेत्र में जा गिरी। हादसे में हवालबाग ब्लाक के राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष समेत तीन शिक्षकों की मौत हो गई। एक घायल शिक्षक को सीएचसी खैरना में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया है।

 

 

कार में सवार थे चार शिक्षक

पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा जिले के हवालबाग में राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष पांडेखोला निवासी 50 वर्षीय संजय सिंह बिष्ट पुत्र पदम सिंह व मनोज कुमार समेत चार शिक्षक कार से विवाह समारोह में शामिल होने हल्द्वानी को रवाना हुए।

बालक ने दी हादसे की सूचना 

सायं सात बजे रातीघाट क्षेत्र में पहुंचे थे कि कार असंतुलित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे शिप्रा नदी क्षेत्र में गिर गई। एक बालक ने दुर्घटना की सूचना रातीघाट के तारा सिंह बिष्ट को दी। तारा सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट घटनास्थल की ओर रवाना हुए।

वाहन में फंसे लोगों को निकाला

पुलिस व एसडीआरएफ को भी सूचित किया गया। बचाव दल व स्थानीय लोगो ने वाहन के अंदर फंसे संजय व मनोज को बाहर निकाल सीएचसी गरमपानी पहुंचाया।

 

Read more Meesho IPO: इंतजार हुआ खत्म, दिसंबर आ रहा है Meesho का IPO, 52,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

 

 

वाहन के उड़ गए परखच्चे

Nainital Accidentअस्पताल में उपचार के संजय की मौत हो गई। जबकि मनोज को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। वाहन के अंदर फंसे दो अन्य शिक्षक सुरेंद्र भंडारी व पुष्कर भैंसोड़ा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। काफि ऊंचाई से गिरने से वाहन के भी परखच्चे उड़ गए।

 

Related Articles

Back to top button