Crypto Market Crash: 6 हफ्ते में क्रिप्टो मार्केट लहूलुहान, 100 लाख करोड़ स्वाह…

Crypto Market Crash पिछले छह हफ्तों में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में ऐसी सुनामी आई है कि बड़े-बड़े निवेशक भी सकते में आ गए हैं। कभी बेहतरीन रिटर्न का वादा करने वाली यह डिजिटल करेंसी अब भारी नुकसान की वजह बन रही है। क्रिप्टो मार्केट की ऐसी पिटाई पहले कभी-कभार ही देखने को मिलती है और इस बार इसका पैमाना इतना बड़ा है कि दुनिया भर के निवेशकों की नींद उड़ गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह गिरावट केवल छोटे टोकन्स में नहीं, बल्कि बिटकॉइन और इथेरियम जैसे दिग्गजों में भी देखने को मिली है।
कॉइनमार्केटकैप के मुताबिक, 7 अक्टूबर को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 4.28 ट्रिलियन डॉलर पर था। वहीं बुधवार शाम 6 बजे यह घटकर 3.13 ट्रिलियन डॉलर रह गया। यानी महज छह हफ्तों में 1.15 ट्रिलियन डॉलर, यानी करीब 100 लाख करोड़ रुपये बाजार से ऐसे गायब हुए जैसे हवा में उड़ गए हों। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इतनी बड़ी गिरावट क्रिप्टो मार्केट के इतिहास के सबसे बुरे चरणों में से एक मानी जा रही है।
बिटकॉइन में 27% की गिरावट
दुनिया की सबसे कीमती क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन भी इस तबाही से बच नहीं पाई। करीब छह हफ्ते पहले यह 1,26,000 डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर थी। फिलहाल यह लगभग 91,400 डॉलर पर कारोबार कर रही है, यानी लगभग 27% की गिरावट। मंगलवार को तो बिटकॉइन 90,000 डॉलर के नीचे फिसल गई, जो पिछले सात महीनों में पहली बार था। इससे 2025 में अब तक मिली इसकी पूरी बढ़त साफ हो गई।
इथेरियम, सोलाना, डॉगकॉइन भी धड़ाम
केवल बिटकॉइन ही नहीं, बल्कि अन्य प्रमुख कॉइन्स ने भी निवेशकों को जोरदार झटका दिया है। पिछले सात दिनों में इथेरियम 13%, सोलाना 13%, रिपल (XRP) 12%, डॉगकॉइन 10% और शिबा इनू 12% गिरा। यानी लगभग पूरा मार्केट लाल निशान में डूबा नजर आ रहा है।
क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट?
मार्केट एक्सपर्ट्स इस गिरावट के पीछे कई बड़े कारण बता रहे हैं, जिसमें
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम होना
ETF से भारी मात्रा में पैसा निकलना
लिवरेज (लोन लेकर निवेश) का लिक्विडेशन होना
बड़े निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली
ट्रेडर्स का रिस्क से बचने की ओर झुकाव
तेजी से गिरावट का असर ऐसा रहा कि बिटकॉइन फ्यूचर्स की कीमतें स्पॉट प्राइस से नीचे आ गईं, जो कि मार्केट में बढ़ते डर और अस्थिरता का स्पष्ट संकेत है।
आगे क्या?
Crypto Market Crashक्रिप्टो एक्सपर्ट्स इस समय दो खेमों में बंटे हुए हैं। कुछ इसे क्रिप्टो विंटर की वापसी बता रहे हैं, जबकि कुछ मानते हैं कि इतने बड़े करेक्शन के बाद मार्केट में एक मजबूत उछाल देखने को मिल सकता है।



