Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना; सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 6 लोगों की दर्दनाक मौत…

Chhattisgarh Road Accident कोंडागांव जिले में मसोरा टोल प्लाजा के पास एक खड़े ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के घुस जाने से दो परिवारों के छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा 18 नवंबर की रात को हुआ जब ये लोग छत्तीसगढ़ की एक फिल्म देखकर अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं, और गंभीर रूप से घायलों को जगदलपुर रेफर किया गया है।
read more Nitish Oath: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 20 मंत्री लेंगे शपथ, सामने आ गए नाम
मरने वालों में पिता-पुत्र शामिल
हादसे में मरने वालों की पहचान नूतन मांझी (18), शत्रुघ्न मांझी (26), लखनराम मंडावी (40), उपेंद्र मंडावी (17) और रूपेश मंडावी (23) के रूप में हुई है। एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मरने वालों में लखनराम मंडावी और उपेंद्र मंडावी पिता-पुत्र थे।
हादसे में 5 लोग घायल
इस हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है, जबकि दो का इलाज कोंडागांव में ही चल रहा है। घायलों में कुछ के हाथ टूट गए हैं तो किसी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
फिल्म देखकर लौट रहे थे
Chhattisgarh Road Accidentजानकारी के अनुसार, ये सभी 11 लोग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े डोंगर गांव के रहने वाले थे। वे छत्तीसगढ़ की फिल्म ‘माटी’ देखकर स्कॉर्पियो से अपने गांव लौट रहे थे। मसोरा टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर उनकी स्कॉर्पियो सड़क पर खड़े एक खराब ट्रक से जा टकराई। मसोरा टोल प्लाजा प्रबंधन ने इस हादसे के लिए अपनी लापरवाही स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि खराब ट्रक को सड़क से हटाने के लिए क्रेन उपलब्ध नहीं थी।



