Groww Share Price: इस हफ्ते इस IPO ने निवेशकों की भरी झोली, 94% प्रतिशत का दिया छप्परफाड़ रिटर्न..

Groww Share Price: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुए 1 हफ्ता पूरा हो चुका है। 4 नवंबर को खुला ग्रो का आईपीओ शानदार सब्सक्रिप्शन के साथ 7 नवंबर को बंद हो गया था। इस आईपीओ को कुल 17.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 95 से 100 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था और 100 रुपये के भाव पर शेयरों का अलॉटमेंट किया था। मंगलवार को ग्रो के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 94 प्रतिशत की छप्परफाड़ तेजी के साथ 193.91 रुपये के लाइफटाइम हाई तक पहुंच गए थे।
निवेशकों ने 7 दिनों में कमाया 94 प्रतिशत का ताबड़तोड़ मुनाफा
जिन निवेशकों ने 193.91 रुपये के भाव पर शेयर बेच दिए, उन्हें महज 7 दिनों में 94 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न मिल गया। हालांकि, आज ग्रो के शेयरों में भयानक गिरावट देखने को मिली और कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत के लोअर सर्किट के साथ 169.94 रुपये के भाव पर बंद हुए। बुधवार को बीएसई पर ग्रो के शेयरों ने 18.88 रुपये (10.00 प्रतिशत) की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया। बताते चलें कि मंगलवार को ग्रो के शेयर 188.82 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और आज मामूली गिरावट के साथ 188.58 रुपये के भाव पर खुले थे। थोड़ी ही देर बाद निवेशकों ने जमकर बिकवाली शुरू कर दी, जिससे भाव गिरता चला गया और कुछ ही समय में शेयरों में लोअर सर्किट लग गया।
शेयर बाजार में हुई थी बंपर लिस्टिंग
Groww Share Priceबताते चलें कि ग्रो के शेयर बीएसई पर 14 प्रतिशत (14 रुपये) प्रीमियम के साथ 114 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे और 30.94 प्रतिशत (30.94 रुपये) की बढ़त के साथ पहले ही दिन 130.94 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। एनएसई पर कंपनी के शेयरों ने 12 प्रतिशत (12 रुपये) के प्रीमियम के साथ 112 रुपये पर अपना डेब्यू किया था और लिस्टिंग के पहले दिन 28.85 प्रतिशत (28.85 रुपये) की तेजी के साथ 128.85 रुपये पर बंद हुआ था। बीएसई के डेटा के मुताबिक, आज की इस भयावह गिरावट के बाद भी ग्रो का मौजूदा मार्केट कैप 1,04,914.10 करोड़ रुपये है। लिस्टिंग के दिन, बाजार बंद होने के बाद ग्रो का मार्केट कैप 79,546.79 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। Rgh किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।



