बिजनेस

E-Passport:देशभर में e-Passport जारी करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए कैसे बनवाएं और क्या होंगे इसके फायदे

E-Passport भारतीय पासपोर्ट को सुरक्षा मापदंडों पर और बेहतर बनाने के लिए विदेश मंत्रालय ने देशभर में e-Passport जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आपने 28 मई, 2025 या उसके बाद अपना नया पासपोर्ट बनवाया है या पासपोर्ट रिन्यू कराया है तो आपका नया पासपोर्ट एक e-Passport होगा। हालांकि, ये नया पासपोर्ट देखने में बिल्कुल पुराने पासपोर्ट जैसा है लेकिन इस पासपोर्ट के कवर पर आशोक स्तंभ के नीचे एक चिप लगी है, जिसमें पासपोर्ट धारक से जुड़ी तमाम जानकारी फीड होगी। ई-पासपोर्ट से न सिर्फ फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेज का गलत इस्तेमाल कर नकली पासपोर्ट बनाने पर रोक लगेगी, बल्कि हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन की प्रक्रिया में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा।

Passport
Passport

सुविधाजनक और सुरक्षित होगा नया ई-पासपोर्ट

भारतीय विदेश मंत्रालय में कांसुलर पासपोर्ट और वीजा प्रभाग के सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने बताया कि e-Passport सुविधाजनक, सुरक्षित, एयरपोर्ट पर समय की बचत करने वाले और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के निर्धारित नियमों के अनुकूल हैं। ई-पासपोर्ट धारकों को अब हवाई अड्डे के इमीग्रेशन काउंटर पर वैरिफिकेशन के लिए बहुत समय गंवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अब नए ई-पासपोर्ट के साथ आपको पासपोर्ट की ई-चिप को एंट्री गेट की टच स्क्रीन पर लगाना होगा, जिससे दरवाजे खुल जाएंगे। इसके साथ ही, अब इमीग्रेशन काउंटर पर बैठे अधिकारी को हर चीज का मिलान करने की जरूरत नहीं होगी। ये ट्रस्टेड ट्रेवलर प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है, भारतीय हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा का ये ग्लोबल रूप है।

पुराना पासपोर्ट जिस तरह से बनवाया जाता था ठीक उसी तरह ई-पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया भी है। इसके लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है और रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के बाद फीस की पेमेटं करनी है और अपॉइंटमेंट को बुक करना है।

 

पेमेंट करने के बाद आपको रिसीट डाउनलोड करना है। इसमें Application Reference Number और अपॉइंटमेंट की डिटेल लिखी होगी। अपॉइंटेमंट वाले दिन आपको सभी जरूरी दस्तावेजों और उनकी फोटोकॉपी को लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाना है। वहां बायोमेट्रिक प्रोसेस के बाद डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

read more Cg News Raipur: मुख्यमंत्री साय ने विधानसभा के विशेष सत्र में पूर्व सदस्यों का किया पुण्य स्मरण

80 लाख लोगों को जारी किए जा चुके हैं ई-पासपोर्ट

 

अब तक पूरे देश में 80 लाख लोगों को ई-पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं। 60 हजार ई-पासपोर्ट विदेशों में भारतीय दूतावासों द्वारा जारी किए गए हैं। देश में पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान और सुलभ बनाने के लिए विदेश मंत्रालय देश के हर लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट सुविधा केंद्र खोल रहा है, अब तक 511 लोकसभा क्षेत्र में ये पासपोर्ट केंद्र खुले जा चुके हैं और 32 बची लोकसभा में भी जल्द पासपोर्ट सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पासपोर्ट पाने की प्रक्रिया को नागरिकों के लिए ज्यादा सुविधाजनक और सुलभ बनाने के लिए सभी प्रयास मंत्रालय द्वारा किए जा रहे है।

 

हर साल जारी किए जा रहे हैं 1.5 करोड़ पासपोर्ट

E-Passportविदेश मंत्रालय के मुताबिक देश में पासपोर्ट के लिए आवेदन में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जहां आज से 10 साल पहले तक हर साल 50 लाख पासपोर्ट जारी किए जाते थे, लेकिन अब साल में डेढ़ करोड़ पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं। पासपोर्ट संबंधी जानकारी नागरिकों को देश की 17 भाषाओं में उपलब्ध है।

 

Related Articles

Back to top button