छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Current News: छत्तीसगढ़ में 15 साल पुराने वाहन होंगे स्क्रैप, 5% तक Tax में मिलेगी छूट

Chhattisgarh Current News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में परिवहन विभाग 15 साल पुराने करीब 8 हजार वाहनों को जल्दी ही स्क्रैप करेगा। इसमें करीब 2000 शासकीय और गैर शासकीय 6000 वाहन शामिल हैं। इसके लिए सभी शासकीय विभाग और विभागाध्यक्षों (पुलिस और सुरक्षा बल को छोड़कर) को पत्र लिखा गया है। इसमें उन्हे कबाड़ हो चुके वाहनों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।

 

ये भी पढ़ेंSilver Rate Today: चांदी के भाव में ताबड़तोड़ गिरावट, अचानक आई कमी से खरीददार हुए गदगद

 

 

CG News: विभागों को भेजा गया पत्र

इस संबंध में सचिव परिवहन विभाग एस प्रकाश की अध्यक्षता में महानदी भवन में बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान विभागों को वाहन क्रमांक, वाहन आबंटित व्यक्ति /संस्था का नाम, वाहन का प्रकार वर्तमान में वाहन संचालित है या नहीं। इससे केवल दस्तावेजों में पंजीकृत वाहनों की संया की जानकारी मिलेगी।

 

 

इसके आधार पर सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की वास्तविक संया की जानकारी मिलेगी। इसके आधार पर उक्त वाहनों का पंजीयन निरस्त किया जाएगा। वहीं, 15 साल पुराने वाहनों का ब्यौरा मिलने के बाद शासकीय स्क्रैप सेंटर में वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा। बता दें कि राज्य में अप्रैल 2021 में स्वैच्छिक स्क्रैप पॉलिसी लागू की गई है।

 

स्क्रैप कराने पर दोहरा लाभ

पुराने हो चुके वाहनों को शासकीय स्क्रैप सेंटर में स्क्रैप कराने पर वाहनों की कीमत के साथ ही नई वाहन खरीदने पर 2 फीसदी टैक्स में छूट मिलेगी। शासन द्वारा अधिकृत स्क्रैप सेंटर में वाहन स्क्रैप कराने पर वाहन मालिक को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। पुरानी गाड़ी की स्क्रैप वैल्यू से नई गाड़ी खरीदते समय एक्स शोरूम प्राइस पर 5 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा।

 

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने बताया कि पुरानों वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए सभी शासकीय विभागों को पत्र लिखा गया है। इसमें नहीं चलने योग्य वाहनों की जानकारी मांगी गई है। बताया जाता है कि सरकारी विभागों में जो पुराने वाहन हैं, उन्हें रोड पर नहीं चलाया जा रहा है। ऐसे वाहन दतर परिसर और अन्य स्थानों में रखे गए है।

 

इस तरह करें आवेदन

वाहनों को स्क्रैप कराने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुराने वाहनों को स्क्रैपिंग के लिए पंजीकृत करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट httpsÑ// vscrap. parivahan. gov. in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Chhattisgarh Current Newsवहीं ऑफलाइन आवेदन करने पर वाहन के दस्तावेजी साक्ष्य आरसी और वाहन खरीदी का रसीद लेकर धनेली स्थित स्क्रैप सेंटर जाना पडे़गा। बता दें कि पुराने और खराब हो चुके वाहन वायु प्रदूषण और सड़क सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हैं। उन्हें स्क्रैप करने से प्रदूषण कम होने के साथ ही सड़क हादसों को रोकने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button