देश

Train Cancelled: बुक की है ट्रेन टिकट तो जान लें 23नवंबर तक यह 10 ट्रेनें कैंसिल, 6 रहेंगी डायवर्ट…यहां देखे पूरी लिस्ट

Train Cancelled:    भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका. वैसे तो आप सभी जानते है हर साल बढ़ते कोहरे के चलते ट्रेनें रद् की जाती है, लेकिन इस बार अभी अपग्रेडेशन के कामों के लिए कैंसिल या डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है. शालीमार स्टेशन यार्ड में 21 नवंबर तक ट्रैक अपग्रेड का काम होने के कारण इस रूट की ट्रेनें कैंसिल की गई है. इसका असर कई लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ा है. इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. उपरोक्त नंबर की ट्रेनों पर सफर से पहले इनका ऑनलाइन स्टेट्स जरूर चेक करें. चलिए देखें कैंसिल और ड्रायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट।

Read More: Khatron Ke Khiladi: ‘खतरों के खिलाड़ी’ का रोहित शेट्टी ने नए सीजन का किया ऐलान, जानिए कब होगा शुरू

रद्द हुए 10 ट्रेनों के नाम इस लिस्ट में देखे..!!

  • 13 से 21 नवंबर तक मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18030)
  • 15 नवंबर को शालीमार – भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22830)
  • 18 नवंबर को भुज – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22829)
  • 10 और 17 नवंबर को गोरखपुर – शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15022)
  • 18 नवंबर को शालीमार – गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15021)
  • 12 से 19 नवंबर तक मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18029)
  • 12, 13 और 19 नवंबर को शालीमार – मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस समरसता एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12152)
  • 16 नवंबर को शालीमार – उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20972) कैंसिल रहेगी.

Read More: Gold Rate Today 15 November: सोना ₹3,570 सस्ता, चांदी की कीमतों में बढ़ी गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा रेट

*इन 6 ट्रेनों के रूट होंगे डायवर्ट*

  • 15 और 22 नवंबर को शालीमार – बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18049) सांतरागाछी से बदामपहाड़ तक चलेगी
  • 16 और 23 नवंबर को मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18050) सांतरागाछी तक चलेगी.
  • 18 नवंबर को मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12101) सांतरागाछी तक चलेगी.
  • 20 नवंबर को शालीमार – मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12102) सांतरागाछी से चलेगी.
  • 19 नवंबर को पोरबंदर – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12905) सांतरागाछी तक जाएगी.
  • 21 नवंबर को शालीमार – पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12906) सांतरागाछी से चलेगी.

Related Articles

Back to top button