Raigarh News: रायगढ़ जिले के सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों को जीएसटी का व्यावहारिक प्रशिक्षण
चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से जीएसटी रिटर्न और बिलिंग प्रणाली पर विशेष कार्यशाला आयोजित

Raigarh News: रायगढ़, 16 नवम्बर 2025। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर तथा जिला पंचायत सीईओ श्री अभीजीत पठारे और वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में ग्राम पंचायतों और जनपद स्तर पर जीएसटी से संबंधित प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए व्यापक क्षमता-विकास अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हाल ही में जिले के लैलूंगा, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, तमनार, पुसौर और खरसिया जनपदों में चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से जीएसटी रिटर्न और बिलिंग प्रणाली पर विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।


राज्य शासन के निर्देश पर कार्यशालाओं में सीए द्वारा पंचायतों और जनपद स्तर के कर्मचारियों को जीएसटी की जटिल प्रक्रियाओं को सरल भाषा में समझाते हुए जीएसटी चालान बनाना, जीएसटी रिटर्न फाइल करना, पेनाल्टी प्रावधानों की जानकारी देना तथा वित्तीय लेनदेन में आवश्यक सावधानियों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ ही प्रतिभागियों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से यह भी बताया गया कि दैनिक कार्यों में जीएसटी नियमों का सही पालन कैसे किया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की वित्तीय त्रुटि या पेनाल्टी की स्थिति न बने।
वर्कशॉप में सभी जनपद सीईओ, जिला पंचायत लेखापाल श्री चंद्रकान्त जायसवाल, जनपद स्तरीय कर्मचारी और जिले के समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी व ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि इससे पंचायतों के वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता दोनों बढ़ेंगी।



