रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: बिहार में सुशासन और विकास की जीत; संजय अग्रवाल

शहर में मनाया गया बिहार के जीत का जश्न

Raigarh News:  रायगढ़। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने समस्त कार्यकर्ताओ सहयोगी दलों को बधाई दिया है। उन्होंने बिहार की जनता को एनडीए की ऐतिहासिक सफलता के लिए हृदय से धन्यवाद किया। बता दें कि एनडीए ने कुल 243 सीटों में से 200 से अधिक सीटों पर मजबूत बढ़त बना ली है। पीएम मोदी ने इस सफलता को सुशासन, विकास, जनकल्याण तथा सामाजिक न्याय की अभूतपूर्व जीत करार दिया।

Read More: Chhatisgarh Latest News: मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह 06 दिसंबर को

श्री अग्रवाल ने कहा बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे सुशासन की जीत बताया है।।

Read More: Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, आतंकी उमर नबी के घर को IED से उड़ाया

*वरिष्ट भाजपा नेता गुरूपाल भल्ला , नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान , जिला भाजपा महामंत्री विकास केडिया , वरिष्ट भाजपा नेता श्रीकांत सोमावार , सभापति डिग्री लाल साहू , पूर्व सभापति ( वरिष्ट पार्षद ) सुरेश गोयल , वरिष्ट अधिवक्ता बाबू लाल अग्रवाल , जिला मंत्री पवन अग्रवाल , पवन शर्मा , रथु गुप्ता , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अनुपम पाल , सुषमा खलखो , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिला तिवारी , कोषाध्यक्ष सनत नायक , मीडिया प्रभारी अशोक अग्रवाल , महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा शर्मा , दोनों मंडल भाजपा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल , शैलेश माली , मंजुलता नायक , पार्षद MIC अमित शर्मा , सुमित शर्मा , पार्षद हरि सराफ , मुक्कू यादव , सतपाल बग्गा , अंशु टुटेजा , नेहा देवांगन , मीनाक्षी मेहर , लष्मी वैष्णव , प्रवीण द्विवेदी , सूरज शर्मा , अनिल गुरुजी , कल्पेश पटेल , गोलू यादव , ओमकार तिवारी , संतोष साहू , अभिलाष कछवाहा , प्रशांत सिंघ , जुगनू राठौर , निकुंज शर्मा एवं समस्त वरिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button