Today Cg News: झारखंड ACB की बड़ी कारवाई! छत्तीसगढ़ से धर दबोचा शराब कारोबारी..पढ़े पूरा मामला

Today Cg News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू बाबू को झारखंड की ACB की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जो की वेलकम डिस्टिलरीज़ प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और झारखंड शराब घोटाले में संदिग्ध के तौर पर उनका नाम सामने आया था। वेलकम डिस्टिलरीज़ का नाम छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भी शामिल है, जिस मामले में कोर्ट ने कंपनी को मांग किया था। जिसमें कहा जा रहा है कि झारखण्ड और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में जो घपले हुए हैं, उनका आपस में जरूर कोई ना कोई संबंध जुड़े हुए है।
Read More: Chhatisgarh Latest News: मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह 06 दिसंबर को
छत्तीसगढ़ से शुरू होकर झारखंड तक पहुंचा मॉडल
रिपोर्ट के अनुसार कथित घोटाले की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई थी। बाद में इसी मॉडल को झारखंड में अपनाए जाने के आरोप सामने आए, जिसका उद्देश्य निजी हित साधना और बड़े पैमाने पर अवैध आर्थिक लाभ प्राप्त करना बताया जा रहा है। जांच एजेंसियां इस इंटर-स्टेट सिंडिकेट से जुड़े कई व्यक्तियों, कंपनियों और उनके वित्तीय लेनदेन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

संदिग्ध मिलने के बाद हुई गिरफ्तारी
झारखंड ACB की टीम 14 नवम्बर यानि आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की बिलासपुर आई और स्थानीय पुलिस की मदद से चुन्नू बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में उनकी भूमिका संदिग्ध मिलने के बाद गिरफ्तारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि मामला बड़े वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध शराब कारोबार से जुड़ा है। फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है आगे और भी कथन सामने आ सकते हैं।



