अन्य खबर

Loan Interest Rates: इस सरकारी बैंक ने सस्ता किया होम लोन, जानिए अब क्या होंगी ब्याज दरें

Loan Interest Rates पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने लोन के ब्याज दरों (Loan Interest Rates) में बदलाव किया है। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स में 5 आधार अंकों की कटौती की गई है। 12 नवंबर 2025 से नए इंटरेस्ट रेट लागू हो चुके हैं। एमसीएलआर न्यूनतम ब्याज दर होती है, जिसके आधार पर बैंक अपने कस्टमर को लोन प्रदान करते हैं। बैंक के फैसले के बाद लोन के लोन सस्ता हो सकता है। इसके अलावा ईएमआई से भी राहत मिल सकती है।

 

 

वर्तमान में पब्लिक सेक्टर का यह बैंक अपने कस्टमर इंटरेस्ट रेट्स लिंक्ड लोन को एमसीएलआर में स्विच करने का विकल्प भी दे रहा है। इसके लिए ग्राहकों बैंक के ब्रांच को संपर्क कर सकते हैं। हालांकि रिटेल लोन या एमएसएमई ऋण पर यह सुविधा प्रभावी नहीं होती है। संशोधन के बाद एमसीएलआर 7.90% से लेकर 8.90% के बीच हैं, जो पहले 7.95% से लेकर 8.95% था।

 

 

कब कितना है MCLR?

बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर 7.95% से घटकट 7.90% हो चुका है। एक महीने के लिए दरें घटकर 7.95% हो चुकी हैं, जो पहले 8% था। 3 महीने के लिए एमसीएलआर 8.20% से घटाकर 8.15% किया गया है। 6 महीने के लिए एमसीएलआर 8.55% से घटकर 8.50% हो चुका है। 1 साल के लिए एमसीएलआर 8.75% से घटकर 8.70% हो चुका है। वहीं तीन साल के लिए दरें 8.95% से घटकर 8.90% तक पहुँच चुकी है।

 

 

आईडीबीआई बैंक एमसीएलआर 

प्राइवेट सेक्टर के आईडीबीआई बैंक ने भी 12 नवंबर को अपडेटेड एमसीएलआर जारी कर दिए हैं। हालांकि इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वर्तमान में ओवरनाइट एमसीएलआर 8% हैं। वहीं 1 महीने के लिए एमसीएलआर 8.15%, 3 महीने के लिए 8.50%, और 6 महीने के लिए 8.70% हैं। वहीं 1 साल के लिए एमसीएलआर 8.75%, 2 साल के लिए 9.30% और 3 साल के लिए 9.70 प्रतिशत हैं।

 

एफडी की ब्याज दरें 

दोनों बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। केनरा बैंक वर्तमान में सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर कम से कम 3.25 प्रतिशत और अधिकतम 6.50% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7% तक रिटर्न मिल रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिन के एचडी पर यह बैंक ऑफर कर रहा है।

 

Read more Rashifal For Today : आज इन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में मिल सकती है कोई खुशखबरी, पढ़े दैनिक राशिफल!

 

Loan Interest Ratesआईडीबीआई बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3% से लेकर 6.65% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से लेकर 7.15% तक रिटर्न मिल रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज यह बैंक अपने 555 दिन के स्पेशल टेन्योर पर ऑफर कर रहा है।

Related Articles

Back to top button