बिजनेस

Share Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत; Sensex 400 अंक उछला, इन शेयरों ने खुलते ही मचाया तहलका

Share Market भारतीय शेयर बाजार में 12 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऊंचाई की ओर उड़ान भरी, जबकि दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मजबूत खरीदारी का माहौल रहा। आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों ने इस तेजी को बल दिया, जिससे बाजार ने दिनभर की मजबूती बनाए रखी।

 

बुधवार को सेंसेक्स 418.39 अंक की बढ़त के साथ 84,289.71 पर खुला, जबकि निफ्टी 127.65 अंक चढ़कर 25,822.60 पर खुला। कुल मिलाकर 1256 शेयरों में तेजी, 669 शेयरों में गिरावट और 150 शेयरों में कोई खासा बदलाव नहीं देखने को मिला। यह संतुलित लेकिन पॉजिटिव रुख इस बात का संकेत है कि निवेशकों का भरोसा बाजार में बरकरार है।

 

Read more Rashifal For Today: मकर राशि वालों आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा, जाने बाकि राशियों का हाल

 

कौन बने तेजी के सितारे?

निफ्टी पर मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा शीर्ष गेनर्स रहे। सुबह 9:30 बजे के आसपास इटरनल लिमिटेड के शेयर 1.30% से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। TCS में भी 1.30% की तेजी दर्ज हुई, जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में समान उछाल देखा गया। इसके अलावा इन्फोसिस में 1.14% और बजाज फिनसर्व में 1.12% की मजबूती दर्ज की गई।

 

कौन रहे गिरावट में?

दूसरी तरफ, कुछ शेयरों पर दबाव देखा गया। BEL के शेयर 0.51% गिरे, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.41% की गिरावट आई। इसके अलावा ट्रेंट के शेयर 0.33%, मारुति सुजुकी 0.23%, सन फार्मा 0.14% और ITC 0.11% तक फिसले।

 

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर?

Share Marketआज निवेशकों की निगाहें टाटा स्टील, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, आईआरसीटीसी, कोचीन शिपयार्ड, अशोक लीलैंड और होनासा कंज्यूमर (Mamaearth) के शेयरों पर रहेंगी, क्योंकि ये कंपनियां अपने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

 

Related Articles

Back to top button