छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होगी शुरू..

CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए बड़ी खबर है। आगामी 15 नवंबर से राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने जा रही है। राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) ने इस वर्ष खरीदी को लेकर सभी समितियों में तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खरीदी व्यवस्था में कई तकनीकी सुधार किए गए हैं।

 

केवल पंजीकृत किसानों से होगी खरीदी

मार्कफेड की प्रबंध संचालक किरण कौशल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि धान खरीदी केवल पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी। साथ ही, किसी भी तरह की अवैध धान खरीदी–बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी समितियों को निगरानी के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

 

खरीदी केंद्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं

मार्कफेड ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तराजू, कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस, इंटरनेट, बायोमेट्रिक मॉइश्चर मीटर, किसानों के बैठने और पेयजल की व्यवस्था की गई है। साथ ही, कांटा–बांट और बारदाना सत्यापन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। प्रत्येक समिति में धान की खरीदी एफएक्यू मानकों के अनुसार होगी।

 

कोचियों पर निगरानी, सतर्क ऐप से होगी ट्रैकिंग

धान खरीदी में पारदर्शिता बनाए रखने और कोचियों या बिचौलियों की रोकथाम के लिए इस बार पूरी निगरानी ‘सतर्क मोबाइल एप’ के माध्यम से की जाएगी। धान की लोडिंग से लेकर मिल तक पहुंचने तक की हर गतिविधि जीपीएस के जरिए ट्रैक की जाएगी। लोडिंग से पहले और बाद की तस्वीरें भी ऐप में अपलोड की जाएंगी ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके।

 

ये भी पढ़ें: UPI For Children: RBI ने किया बड़ा ऐलान, अब बच्चे भी बिना बैंक अकाउंट के कर सकेंगे UPI Payment.

 

संवेदनशील केंद्रों पर विशेष ध्यान

किरण कौशल ने सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील उपार्जन केंद्रों का चिन्हांकन करने और उन पर निरंतर समीक्षा रखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी गई है।

 

Read more Today Cg News: चारों श्रेणियों में अव्वल रहा छत्तीसगढ़ — उद्योग संगम में दिखा सुधार और विकास का नया मॉडल

 

प्रशिक्षण और प्रचार-प्रसार पर भी फोकस

CG Dhan Kharidi Newsइस बार सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सतर्क एप का प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे खरीदी प्रक्रिया में किसी भी तकनीकी दिक्कत का सामना न करें। साथ ही किसानों तक खरीदी की जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान भी चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button