Delhi Bomb Blast: दिल्ली ब्लास्ट के कार के मालिक की हुई पहचान; धमाके में हरियाणा नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल, सलमान नामक युवक गिरफ्तार…

Delhi Bomb Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना में दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट एक I20 कार में हुआ था, जिसमें विस्फोट के समय तीन लोग सवार थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट कार के पीछे के हिस्से में हुआ. घटनास्थल पर फॉरेंसिक और स्पेशल सेल की टीम गहनता से जांच कर रही है. विस्फोट के बाद मौके पर कोई बड़ा गड्ढा या क्रेटर नहीं पाया गया है. यह संकेत देता है कि शायद यह कोई सतह पर हुआ विस्फोट नहीं था, इसकी तीव्रता ज्यादा थी.
सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड
सूत्रों ने बताया कि जिस कार में धमाका हुआ उसकी डिटेल जुटाई जा रही है। गाड़ी किसी सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है। सलमान तक पुलिस पहुंच चुकी है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों की मानें तो उसने बताया है कि गाड़ी को उसने बेच दी थी। इस बीच दिल्ली पुलिस की टीमें छानबीन के साथ तलाशी अभियान भी चला रही हैं।
हरियाणा पुलिस के संपर्क में दिल्ली पुलिस
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस हरियाणा पुलिस के संपर्क में है। एक टीम हरियाणा के लिए रवाना हो चुकी है। यह भी बताया जा रहा है कि धमाके वाली जगह पर कोई गड्ढा नहीं हुआ है। पहले यह कहा जा रहा था कि धमाका ईको वैन में हुआ लेकिन अब कहा जा रहा है कि धमाका i20 कार में हुआ।
सीसीटीवी फुटेज से छानबीन
सूत्र यह भी बताते हैं कि i20 कार जिस रूट से मौके पर पहुंची उसकी छानबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
मौके पर एजेंसियों की टीमें
स्थानीय पुलिस के अलावा फायर यूनिट, आपदा प्रबंधन की टीम और एहितियातन बम निरोधक दस्ता और डॉग निरोधक दस्ते भी मौके पर हैं। इसके अलावा एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। एनआईए और एनएसजी की टीमें भी मौके पर पहुंच कर मुआयना कर रही हैं।
शरीर में कीलें या तार चुभने के कोई निशान नहीं मिले
ब्लास्ट में घायल या हताहत हुए लोगों के शरीर में कीलें या तार चुभने के कोई निशान नहीं मिले हैं. यदि यह उच्च तीव्रता का या IED होता, तो अक्सर ये निशान मिलते हैं. सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में घायल हुए लोगों या जिनकी मौत हुई है, उनके चेहरे या शरीर पर विस्फोट के कारण काले पड़ने या जलने के निशान नहीं हैं. आग लगने की वजह से ही चोटें आई हैं.
टूटे पुर्ज़ों से कार का नंबर तलाशने की कोशिश
Delhi Bomb Blastदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम, फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की पहचान करने में जुटी है. जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ, उसके जले हुए और टूटे हुए पुर्ज़ों की मदद से टीम गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर तलाशने की कोशिश कर रही है. जांच एजेंसियां इस बात की पुष्टि करने में लगी हैं कि यह धमाका महज एक दुर्घटना थी, या इसके पीछे कोई और कारण है



