Hero MotoCorp: Hero Motocorp ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 100 KM की रेंज के साथ 70 की टॉप स्पीड…

Hero MotoCorp हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड VIDA ने अपने VX2 ई-स्कूटर रेंज में एक नया मॉडल लॉन्च किया है. यह VIDA VX2 Go 3.4 kWh है. इसे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया. इसकी शुरुआती कीमत ₹1.02 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह नया मॉडल VIDA की VX2 रेंज में मिड-स्पेक वेरिएंट के तौर पर शामिल हुआ है, जिसमें बड़ी बैटरी और ज्यादा रेंज मिलती है.
यह मॉडल पुराने VX2 Go से एक कदम ऊपर है. नई 3.4 kWh बैटरी के साथ यह स्कूटर अब एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक चल सकता है. इसमें डुअल रिमूवेबल बैटरी सेटअप दिया गया है यानी बैटरी निकालकर भी चार्ज की जा सकती है. इसका मोटर 6 kW की पावर और 26 Nm का टॉर्क देता है, जिससे यह स्कूटर 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है. स्कूटर में दो राइडिंग मोड इको और राइड दिए गए हैं, जिससे जरूरत के हिसाब से आप रेंज या परफॉर्मेंस चुन सकते हैं.
डिजाइन और फीचर्स
VIDA VX2 Go 3.4 kWh का डिजाइन पहले जैसा ही है, इसमें फ्लैट फ्लोरबोर्ड है. बड़ी सीट और 27.2 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज है. इसके सस्पेंशन को भारतीय सड़कों के हिसाब से तैयार किया गया है, ताकि सोलो या पिलियन (सवारी) दोनों के साथ आरामदायक राइड मिले.
कीमत और बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS)
EV अपनाने को आसान बनाने के लिए कंपनी ने Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल भी शुरू किया है. इसका मतलब है कि ग्राहक चाहे तो बैटरी खरीदने की बजाय किराए पर ले सकते हैं. इससे शुरुआती कीमत कम हो जाती है. बिना BaaS के कीमत ₹1.02 लाख (एक्स-शोरूम) है. BaaS के साथ ₹60,000 से शुरू है. इसके बाद हर किलोमीटर पर ₹0.90 का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Elections: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई अलर्ट, नेपाल बॉर्डर से पटना तक बढ़ाई गई सुरक्षा
इसी महीने शुरू होगी बिक्री
Hero MotoCorpVIDA VX2 Go 3.4 kWh की बिक्री नवंबर 2025 से देशभर के VIDA डीलरशिप पर शुरू होगी. अब VIDA की VX2 रेंज में तीन मॉडल VX2 Go 2.2 kWh, VX2 Go 3.4 kWh और VX2 Plus है. इस तरह VIDA अब हर तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों चाहे वे रोज के यात्री हों या ज्यादा परफॉर्मेंस चाहने वाले सभी की जरूरत पूरी कर रही है.



