Cg Current News : छत्तीसगढ़ के इस जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान विस्फोटक के साथ दो इनामी नक्सली गिरफ्तार!

Cg Current News : छतीसगढ़ पुलिस नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है जिसके तहत सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में दो इनामी नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में एक पर 3 लाख और दूसरे पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था। खुफिया जानकारी से सूचना पर 6 नवंबर को डीआरजी, जिला बल और 203 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ग्राम भीमापुरम की ओर सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।

आईईडी प्लांट करने की बना रहे थे योजना
सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में दो संदिग्धों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ताती बंडी, इनामी 3 लाख रुपए और पदाम हड़मा, इनामी 2 लाख रुपए निवासी गुण्डराजगुड़ा के रूप में बताया। नक्सली इन सामग्रियों से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट करने की योजना बना रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
Read More: Gold-Silver Price: सस्ते में सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज का रेट
विस्फोटक सामग्री जब्त
इन दोनों नक्सली के पास से 9 नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 5 जिलेटिन रॉड, 45 फीट कोर्डेक्स वायर, 55 मीटर बिजली वायर और 14 फीट यूज वायर बरामद किए गए।



