Raigarh News: जन्म-जयंती पर जननायक ‘नंदू भैया’ को श्रद्धांजलि देने शांति बगिया में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Raigarh News: खरसिया, 08 नवंबर:
खरसिया की सुबह आज भावनाओं से भरी थी। नंदेली स्थित शांति बगिया समाधि स्थल पर लोगों की भीड़ अपने जननायक, पूर्व गृहमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शहीद नंदकुमार पटेल को याद करने उमड़ पड़ी। आसपास के गांवों से भी लोग श्रद्धा के साथ पहुंचे और अपने प्रिय नेता को नमन किया। इस दौरान विधायक उमेश पटेल अपनी माता, पत्नी और पूरे परिवार के साथ समाधि स्थल पहुंचे। उन्होंने गहरी भावनाओं के साथ अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल और बड़े भाई शहीद दिनेश पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी पुष्प अर्पित कर अपने जननायक को नमन किया। समाधि स्थल का पूरा माहौल शांत, भावनात्मक और सम्मान से भरा था। स्नेहीजनों ने फूल चढ़ाए और अपने नेता के प्रति कृतज्ञता जताई। भीड़ में हर किसी के मन में एक ही भावना थी – “नंदू भैया हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार और सेवा का रास्ता आज भी जिंदा है।” शांति बगिया में नंदेली के मानस प्रेमियों द्वारा सुंदरकांड पाठ का वाचन किया गया।

*उमेश बोले: पिताजी का आशीर्वाद आज भी हमारे साथ*
मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधायक उमेश पटेल ने अपने पिता के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और भावुक स्वर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान विधायक उमेश पटेल ने कहा, “खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लगातार पांच बार विधायक रहे एवं अविभाजित मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री रहे, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मेरे शहीद पिता नंदकुमार पटेल का आशीर्वाद आज भी हम सबको मिलता रहा है। शायद उनके आशीर्वाद का प्रतिफल ही है कि आज भी हम सब एकजुट होकर खरसिया के इस अभेद गढ़ को सुरक्षित रखे हुए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने खरसिया विधानसभा क्षेत्र को समूचे प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी एक विशिष्ट पहचान बनाई। उनकी दूरगामी सोच एवं मेहनत का प्रतिफल ही है कि आज भी खरसिया विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में जाना व पहचाना जाता है।”

उमेश पटेल ने अंत में कहा कि आज उनके जन्म-जयंती के अवसर पर हम सब मिलकर उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने पिता को स्नेहपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि उनका आशीर्वाद सभी को हमेशा मिलता रहे।
*स्नेहीजनों ने साझा किया संस्मरण*
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय महंती, रामदयाल राठिया समेत कई पुराने कार्यकर्ताओं ने भी अपने प्रिय नेता के साथ बिताए प्रेरणादायक पलों और उनके सरल स्वभाव से जुड़े संस्मरण साझा किए, जिससे माहौल भावुक हो गया। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत, ठूसकेला स्थित स्मारक पर शहीद नंदकुमार पटेल और शहीद दिनेश पटेल की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

*सेवा कार्यों से जननायक को श्रद्धांजलि*
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत, सेवा और जन कल्याण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनेक सामाजिक कार्य किए गए। सबसे पहले शहीद नंद कुमार पटेल स्मारक स्थल में श्रद्धालुओं के लिए पूड़ी-सब्जी का विशाल भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने नेता को नमन किया। खरसिया युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खरसिया शासकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसी कड़ी में, सामाजिक सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए रायगढ़ के अनाथालय में घनश्याम पटेल और मनोज पटेल, डोंगीतराई की तरफ़ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, वृद्धाश्रम में कन्हैया पटेल, बालमगोड़ा के सौजन्य से भी भंडारा आयोजित हुआ।

इन जन कल्याण के कार्यों के माध्यम से, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपने प्रिय जननायक की जयंती पर उन्हें सेवा और समर्पण की अनूठी श्रद्धांजलि अर्पित की।



