Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते खुलने वाले हैं 5 नए IPO.. .चेक करें किसका GMP है सबसे ज्यादा

Upcoming IPO भारतीय शेयर बाजार में वैसे तो बीते हफ्ते मंदी का दौर देखने को मिला था. मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स हफ्ते के 5 कारोबारी दिन में 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 83,216.28 अंक पर बंद हुआ. मगर आने वाला हफ्ता खासतौर पर आईपीओ के लिए बढ़िया रहने वाला है. क्योंकि अपकमिंग सप्ताह में मार्केट में 5 कंपनी के इश्यू मार्केट में ओपन होंगे.
अगले हफ्ते शेयर बाजार में IPO की अच्छी-खासी हलचल दिखेगी. कुल पांच कंपनियां अपना IPO लेकर आ रही हैं. तीन बड़े मेनबोर्ड IPO और दो SME IPO. इसके अलावा सात कंपनियों की लिस्टिंग भी तय है.
ये भी पढ़ेंRithala fire: आधी रात बस्ती में लगी भीषण आग, 500 झुग्गियां जलकर राख, कई लोगों की मौत की आशंका
Emmvee Photovoltaic Power IPO– यह कंपनी सोलर पैनल और सोलर सेल बनाती है. इसका IPO 11 से 13 नवंबर तक खुलेगा. कुल साइज 2,900 करोड़ रुपये है. शेयर का दाम 206217 रुपये रखा गया है. इसमें 2,143.86 करोड़ का नया इश्यू और 756.14 करोड़ का OFS शामिल है. कंपनी इससे कर्ज चुकाएगी और बाकी रकम सामान्य कामों में लगाएगी.
PhysicsWallah IPO– अलख पांडे की यह एडटेक कंपनी भी 1113 नवंबर तक IPO लेकर आएगी. शेयर का दाम 103109 रुपये है. कुल साइज 3,480 करोड़ रुपये है. इसमें 3,100 करोड़ का नया इश्यू और 380 करोड़ का OFS शामिल है. अलख पांडे और प्रतीक बूभ, दोनों 190-190 करोड़ के शेयर बेचेंगे. जुटाई गई रकम से कंपनी अपने ऑनलाइन-ऑफलाइन विस्तार पर खर्च करेगी.
Tenneco Clean Air India IPO– अमेरिकी Tenneco Group की भारतीय यूनिट का IPO 1214 नवंबर तक खुलेगा. साइज 3,600 करोड़ रुपये है और पूरा OFS है, यानी नया शेयर जारी नहीं होगा. शेयर का दाम 378397 रुपये रखा गया है. कंपनी ऑटो सेक्टर के लिए क्लीन एयर, पावरट्रेन और सस्पेंशन सिस्टम बनाती है.
Workmates Core2Cloud Solution IPO (SME)- यह IPO 1113 नवंबर तक खुलेगा. साइज 69.84 करोड़ रुपये है. शेयर का दाम 200204 रुपये रखा गया है और 18 नवंबर को BSE SME पर लिस्टिंग होगी. कंपनी क्लाउड टेक्नोलॉजी और आईटी सेवाओं में काम करती है.
Read more Silver Loan: RBI का बड़ा फैसला; अब चांदी पर भी मिलेगा लोन, यहां जानें कितना तक कर्ज ले सकते हैं आप?
Upcoming IPOMahamaya Lifesciences IPO (SME)- यह IPO 1113 नवंबर तक खुलेगा. साइज 70.44 करोड़ रुपये है. शेयर का दाम 108114 रुपये तय है और 18 नवंबर को BSE SME पर लिस्ट होगा. कंपनी दवाइयों के शोध और उत्पादन से जुड़ी है. कुल मिलाकर, अगले हफ्ते IPO बाजार काफी एक्टिव रहेगा. तीन बड़े IPO, दो SME IPO और सात कंपनियों की लिस्टिंग निवेशकों के लिए हफ्ते को बेहद व्यस्त बना देंगी



