WhatsApp: करोड़ो यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका, इस दिन से WhatsApp पर बैन हो जाएगा ChatGPT सर्विस

WhatsApp 15 जनवरी से WhatsApp के करोड़ों यूजर्स को एक खास सुविधा नहीं मिलेगा। Meta की नई पॉलिसी की वजह से वाट्सऐप यूजर्स इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे। दरअसल, मेटा ने अपनी पॉलिसी को अपडेट किया है, जिसमें किसी थर्ड पार्टी AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल वाट्सऐप पर नहीं किया जा सकेगा। वाट्सऐप के बिजनेस API नियमों में यह बड़ा बदलाव किया है। खास तौर पर बिजनेस यूजर्स वाट्सऐप पर किसी थर्ड पार्टी चैटबॉट्स जैसे कि ChatGPT, Perplexity AI का इस्तेमाल करते हैं।
Meta की नई पॉलिसी
WhatsApp की नई पॉलिसी के तहत सामान्य AI का इस्तेमाल इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर नहीं किया जा सकेगा। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने कंफर्म किया है कि 15 जनवरी 2026 के बाद से ChatGPT की सुविधा WhatsApp पर नहीं मिलेगा। कंपनी ने इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। ओपनएआई ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। इस समय वाट्सऐप पर 50 मिलयन यानी 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ChatGPT का इसतेमाल कर रहे हैं। इस सुविधा के बंद होने पर इन करोड़ों यूजर्स पर इसका असर पड़ेगा।
read more Bihar Election: बिहार Election के बाद चुनाव आयोग का बड़ा बयान, दोबारा मतदान नहीं होगा, जानें वजह
Meta की नई पॉलिसी के तहत 15 जनवरी 2026 से सामान्य एआई चैटबॉट्स को WhatsApp Business API पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। मेटा ने इस बदलाव की वजह सिस्टम पर लोड और मैसेज की बढ़ती संख्यां बताया है। ओपनएआई ने मेटा की इस पॉलिसी पर कहा कि वो वाट्सऐप पर अपनी सर्विस जारी रखना चाहता है, लेकिन कंपनी के पॉलिसी की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इसके लिए कंपनी इस ट्रांजिशन को आसान बनाने पर फोकस कर रही है ताकि यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को सेव कर सके।
कैसे सेव करें चैट हिस्ट्री?
WhatsAppChatGPT यूजर्स WhatsApp से अपनी AI बॉट्स कन्वर्सेशन को आसानी से एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि, वाट्सऐप एआई चैटबॉट्स से सीधे चैट्स को एक्सपोर्ट करने की सुविधा नहीं देता है। OpenAI आपके WhatsApp नंबर को आपके चैटजीपीटी अकाउंट से लिंक करके पिछली चैट्स को सेव करने का एक तरीका देता है। इस तरीके से वाट्सऐप पर ChatGPT इंटिग्रेशन खत्म होने के बाद यूजर्स को उनके चैटजीपीटी अकाउंट में वाट्सऐप पर किए गए चैट्स की हिस्ट्री दिखाई दे सकती है।

