मनोरंजन

120 Bahadur: फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का दमदार ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज

120 Bahadur एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की भारत-चीन युद्ध पर आधारित अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक बड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर किया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है.

 

बता दें कि मुंबई के प्रतिष्ठित रॉयल ओपेरा हाउस में हुए भव्य म्यूजिक एल्बम लॉन्च के बाद आज गुरूवार को मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर कते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- ‘पहाड़ों ने देखा था उनका अडिग साहस, अब बारी है उनकी कहानी देखने की. 120 बहादुर ट्रेलर 120 मिनट में दोपहर 2:07 बजे होगा रिलीज होगा. बने रहिए हमारे साथ.’

 

 

फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) में भारत-चीन के बीच साल 1962 में रेज़ांग ला में हुए युद्ध में क्या-क्या हुआ था, इसी झलक दिखाई जाएगी. ये फिल्म 13 कुमाऊँ रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों के असाधारण साहस की कहानी बयां करती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में 3000 दुश्मन सैनिकों के सामने डटकर मुकाबला किया था. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभा रहे हैं.

 

Read More – GPS Spoofing: फर्जी GPS सिग्नल भेजकर करीब 100 किमी के दायरे में फ्लाइट्स को भटकाया, कई फ्लाइट जयपुर हुए डायवर्ट, जानें क्या है ये GPS Spoofing

फरहान अख्तर का वर्कफ्रंट

120 Bahadurबता दें कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को आखिरी बार साल 2021 में फिल्म “तूफान” (Toofan) में दिखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने एक बॉक्सर का रोल निभाया था. वहीं, अब वो फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) के जरिए चार साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.

कैसा है 120 बहादुर का ट्रेलर?

ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की शक्तिशाली वॉयसओवर से होती है, जिसमें वे बताते हैं कि एक समय भारत ने चीन को अपना भाई माना, लेकिन 1962 में यह विश्वास टूट गया. इसी पृष्ठभूमि पर उभरता है मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार, जिसे फरहान अख्तर बेहद गहराई से निभा रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button