मनोरंजन

Delhi Crime Season 3 trailer: ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, कास्ट से लेकर कहानी हिला देगी दिमाग

Delhi Crime Season 3 trailer नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित क्राइम सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का तीसरा सीजन अब दर्शकों के लिए तैयार है। निर्माताओं ने मंगलवार को इसका दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया, जिसने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। 13 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही यह सीरीज एक बार फिर दिल्ली की अंधेरी गलियों और अपराध की परतों को उजागर करेगी, लेकिन इस बार कहानी और भी ज्यादा भयावह है। इस बार सीरीज में शेफाली शाह और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं और दोनों एक दूसरे के आमने सामने नजर आने वाली हैं।

 

डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी की वापसी

 

मानव तस्करी का जाल और ‘बड़ी दीदी’ की गुत्थी

ट्रेलर की शुरुआत एक डराने वाली सच्चाई से होती है, भारत में फैला एक संगठित मानव तस्करी नेटवर्क। यह नेटवर्क लोगों को झूठे सपनों के जाल में फंसाकर पहचान मिटा देता है। युवतियों को नौकरी का लालच दिया जाता है, फिर उनकी जिंदगी एक सौदे में बदल जाती है। बच्चों, महिलाओं और गरीब परिवारों को इस माफिया की मशीन में धकेल दिया जाता है, जहां इंसान सिर्फ एक ‘प्रोडक्ट’ बनकर रह जाता है। इस गहराते अंधकार में एक नाम बार-बार गूंजता है “बड़ी दीदी।” यह किरदार निभा रही हैं हुमा कुरैशी, जो इस बार एक रहस्यमयी, निर्दयी और हमेशा एक कदम आगे रहने वाली महिला के रूप में नजर आएंगी।

 

Read more Cg Current News : छत्तीसगढ रजत महोत्सव-2025

 

डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी की वापसी

ट्रेलर में शेफाली शाह एक बार फिर डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में कमान संभालती दिखती हैं। वह इस बार सिर्फ अपराध से नहीं, बल्कि उस सिस्टम से लड़ रही हैं जो खामोशी, डर और लालच पर टिका है। जैसे-जैसे जांच गहराती है, हर सुराग उसे उस अदृश्य ताकत तक ले जाता है जो पूरे देश में इंसानों की जिंदगी का कारोबार चला रही है।

 

तगड़ी स्टारकास्ट और दमदार निर्देशन

‘दिल्ली क्राइम 3’ का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है, जबकि इसे गोल्डन कारवां और एसके ग्लोबल एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस बार शेफाली शाह के साथ हुमा कुरैशी, रसिका दुगल, राजेश तैलंग, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, अंशुमान पुष्कर और केली दोरजी जैसे सशक्त कलाकार नजर आएंगे। निर्देशक तनुज चोपड़ा ने कहा, ‘सीजन 3 के साथ हम एक ऐसी कहानी कहना चाहते थे जो जरूरी भी हो और गहराई से मानवीय भी। यह सिर्फ अपराध की नहीं, बल्कि इंसानियत और साहस की कहानी है।’ वहीं निर्माताओं का कहना है कि यह अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी सीजन है, भावनात्मक, दृश्यात्मक और विषयगत रूप से सबसे गहरा।

 

सिर्फ अपराध नहीं, एक सामाजिक सच्चाई

‘दिल्ली क्राइम 3’ सिर्फ एक और इन्वेस्टिगेशन सीरीज नहीं, बल्कि एक सच्ची लड़ाई की कहानी है, उन लोगों की जो रोज-रोज अंधेरे से जूझते हैं। यह सीजन बताता है कि मानव तस्करी आज भी समाज की सबसे बड़ी और असहज सच्चाई है, जहां हर खोई हुई जिंदगी के पीछे एक सिस्टम है, और हर सिस्टम के खिलाफ कोई वर्तिका चतुर्वेदी खड़ी होती है। ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ 13 दिसंबर 2025 से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।

 

Related Articles

Back to top button