Dindori Road Accident: भीषण सड़क हादसा; चलते ट्रॉले में पीछे से घुसी बाइक, 4 लोगों की दर्दनाक मौत..

Dindori Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में बुधवार (05 नवंबर) दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक बाइक आगे चल रहे ट्रॉले में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय बच्चे ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
जबलपुर-अमरकंटक हाईवे पर हुआ हादसा
घटना शहपुरा थाना क्षेत्र के कोहानी देवरी के पास जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे (National Highway) पर दोपहर करीब 3:30 बजे हुई। पुलिस के अनुसार ट्रॉला (MP 04 GB 2944) शहपुरा से जबलपुर की ओर जा रहा था। उसी दिशा में आ रही बाइक पर चार लोग सवार थे, जो अचानक ट्रॉले से जा टकराए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ट्रॉले के पिछले हिस्से में फंस गई।
ड्राइवर फरार, पुलिस जांच में जुटी
Dindori Road Accidentथाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रॉले का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में बाइक चालक की पहचान बलदेव पिता बच्चू, निवासी MP 52 MD 3412 नंबर की बाइक से हुई है। हादसे में दो महिलाएं और एक 14 वर्षीय बच्चा भी शामिल हैं। पुलिस मृतकों की पूरी पहचान और परिजनों की जानकारी जुटा रही है।



