अन्य खबर

UP Mirzapur Train Accident: बड़ा रेल हादसा, कार्तिक पूर्णिमा पर 7 श्रद्धालुओं की ट्रेन से कटकर मौत, 6 महिलाएं हैं शामिल…

UP Mirzapur Train Accident: आज 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर यूपी के मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर दुख द हादसा हो गया है। जहां कालका एक्सप्रेस ट्रेन से 7 से 8 श्रद्धालु कट गए हैं। इनमें से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान वो चुनार रेलवे स्टेशन में ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान कालका एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई और श्रद्धालुओं को चपेट में ले लिया। इस हादसे में ट्रेन से कटकर 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस बल और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। मृतकों के शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के कार्य किया जा रहा है।

 

हालांकि कई जख्मी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई है। हादसा सुबह 9.30 बजे का बताया जा रहा है। जहां प्लेटफार्म नंबर 3 पर चोपन से पैसेंजर ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंची।

 

 

Read more Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट में मृतकों की संख्या 11 पहुंची; 20 घायल, डिप्टी सीएम अरुण साव करेंगे पीड़ितों से मुलाकात

 

 

UP Mirzapur Train Accidentभीड़ होने की वजह से कुछ श्रद्धालु ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर न उतरकर दूसरी तरफ ट्रैक पर उतर गए इसी बीच तेज रफ्तार में कालका एक्सप्रेस उस ट्रैक से गुजरी और 7-8 यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है इनमें से ज्यादातर श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गंगा घाट जा रहे थे। हालांकि घटना की सूचना पर रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.

Related Articles

Back to top button