छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की सबसे बड़ी सफलता,रंजीत गुप्ता की टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप

Cg News:   अंबिकापुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए अब तक की सबसे बड़ी गांजा खेप पकड़ी है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में टीम ने 12 लाख रुपए मूल्य का 56.559 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 3 नवंबर 2025 की शाम थाना लखनपुर के पुहपुटरा मार्ग पर उड़नदस्ता टीम गश्त पर थी। इस दौरान एक नई ग्रैंड विटारा कार क्रमांक (क्रमांक का उल्लेख नहीं) को जब टीम ने ओवरटेक किया तो ड्राइवर की घबराहट देखकर शक हुआ। शक के आधार पर जब कार को रोककर तलाशी ली गई तो टीम भी दंग रह गई कार के भीतर 54 पैकेट गांजा भरे हुए मिले।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम जगत राम राजवाड़े (निवासी कोरजा नवापारा, थाना लखनपुर) तथा अरविंद राजवाड़े (निवासी भिट्ठी कला, थाना मणिपुर, जिला सरगुजा) बताया। दोनों आरोपियों को मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(सी) के तहत गिरफ्तार किया गया और 4 नवंबर 2025 को विशेष न्यायाधीश नारकोटिक्स, अंबिकापुर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले पिछले वर्ष आरोपी मुकेश राम यादव को 40 किलो गांजा के साथ फोर्ड इकोस्पोर्ट कार में पकड़ा गया था, जिसे न्यायालय ने 14 वर्ष के सश्रम कारावास व 1 लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी।

इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है। नशीले इंजेक्शन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई के बाद अब गांजा तस्करों पर भी आबकारी विभाग की पैनी नजर है।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उप निरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह, अंजू एक्का तथा आबकारी स्टाफ नीरज चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button