छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Bilaspur Rail Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायगढ़ समेत 5 जिलों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 Bilaspur Rail Accident: बिलासपुर जिले के लालखदान स्टेशन के पास लगभग 4 बजे रेल हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार कोरबा पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा पीछे से आई मालगाड़ी से टकरा गया जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घयलों और यात्रियों को सीढ़ी के सहारे ट्रेन से बाहर निकला गया गया।

 

गैस कटर से काटकर निकाला जा रहा शव

 Bilaspur Rail Accidentप्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों के शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तकनीकी टीमों को ट्रैक बहाली और मरम्मत का काम जारी रखने केनिर्देश दिए हैं।

Chhattisgarh Train Accident  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं —

 

आपातकालीन संपर्क:

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330

चांपा – 8085956528

रायगढ़ – 9752485600

पेंड्रा रोड – 8294730162

कोरबा – 7869953330

 

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है.

: बिलासपुर रेल हादसा में कितने लोग मारे गए?

उत्तर: बिलासपुर रेल हादसा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों के शव निकालने के लिए राहत टीम गैस कटर का उपयोग कर रही है।

 

प्रश्न 2: बिलासपुर रेल हादसा कहाँ हुआ और कौन सी ट्रेन प्रभावित हुई?

 Bilaspur Rail Accident: यह हादसा बिलासपुर जिले के लालखदान स्टेशन के पास हुआ। इसमें कोरबा पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा पीछे से आई मालगाड़ी से टकराया।

 

प्रश्न 3: बिलासपुर रेल हादसा के बाद रेलवे ने क्या राहत और बचाव व्यवस्था की है?

उत्तर: रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और ट्रैक की मरम्मत जारी है।

 

Related Articles

Back to top button