Mhow Bus Accident: भीषण सड़क हादसा; कार से टकराकर खाई में गिरी बस, दो महिलाओं सहित 3 की दर्दनाक मौत

Mhow Bus Accident: इंदौर के पास महू में एक बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। सिमरोड के पास भेरूघाट पर सोमवार रात को कार से टकराने के बाद बस खाई में गिर गई। हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 30 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू जारी है।
कार और बस की टक्कर
एक्सीडेंट सोमवार रात करीब 9.40 बजे सिमरोड के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कार से टक्कर हुई और दोनों 20 फीट गहरी खाई में गिरी।
बस ड्राइवर ने पी थी शराब
बस में करीब 40 यात्री सवार थे। यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और ड्राइविंग कर रहा था, इसलिए हादसा हुआ है।
कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकाला
एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। कुछ लोगों को बस के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। घायलों को को इंदौर के MY अस्पताल और महू के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
सीएम मोहन ने दुख जताया, आर्थिक सहायता की घोषणा
Mhow Bus Accidentसीएम मोहन यादव ने बस-कार हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों के नि:शुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं।



