Chhattisgarh Top news: अंधविश्वास ने ली जान; छत्तीसगढ़ में जादू टोने के शक में हत्या, आरोपी फरार

Chhattisgarh Top news राजधानी रायपुर से सटे मुजगहन थाना क्षेत्र के छछानपैरी गांव में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां जादू-टोना के शक में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान श्याम कुमार ध्रुव के रूप में हुई है। हत्या के बाद आरोपी संजय नेताम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मिनटों में बदल गए हालात
जानकारी के अनुसार, आरोपी संजय नेताम को श्याम कुमार पर जादू-टोना करने का शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच शुक्रवार रात बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: King Title Reveal: बर्थडे पर शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की फर्स्ट लुक आया सामने…
पहले भी हो चुका था झगड़ा
Chhattisgarh Top newsग्रामीणों के मुताबिक, दोनों के बीच पहले भी इसी मुद्दे पर विवाद हो चुका था। इस बार झगड़ा इतना बढ़ गया कि हत्या तक बात पहुंच गई। घटना के बाद से गांव में दहशत और गम का माहौल है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।


